आज भी बॉलीवुड की शानदार डांसर हैं रेखा, आईफा ने लगाई मुहर!
नई दिल्ली । रेखा ने एक बार फिर लाजवाब परफॉर्मेंस से सबको हैरान कर दिया। आईफा के मंच पर ऐसा थिरकीं कि वक्त ठहर सा गया। मैजेंटा लहंगे में एक्ट्रेस कमाल की लगीं।
'पाकीजा' की मीना कुमारी, 'मुगल-ए-आजम' की मधुबाला, 'गाइड' की वहीदा रहमान, 'वो कौन थी की' साधना की याद दिला दी। अपने अंदाज में इन्हें सैल्यूट किया तो अपने आइकॉनिक डांस नंबर्स से रोमांच का लेवल हाई कर दिया।
उनके सधे अंदाज, क्लासिकल मूव्स और एक्सप्रेशन्स ने जता दिया कि रेखा जैसा कोई नहीं और उनके लिए कहा जा सकता है कि 'एज इज जस्ट अ नंबर'। हिंदी सिने जगत की इस सुपर स्टार ने दुबई के अबू धाबी में आयोजित आइफा अवॉर्ड्स में धमाकेदार एंट्री मारी। 22 मिनट तक थिरकती रहीं। स्टेज पर बॉलीवुड के बड़े सितारों ने अपना हुनर दिखाया लेकिन जब सदाबहार एक्ट्रेस ने परफॉर्म किया तो सबका जादू फीका पड़ गया। न अनन्या चल पाईं न उनसे आधी उम्र की जान्हवी।
हिंदी सिनेमा की ओरिजनल 'उमराव जान' ने एक बाद एक डांस का ऐसा 'सिलसिला' चलाया कि देखने वाले दाद दिए बिना नहीं रह पाए। यकीन दिला दिया कि क्लासिकल डांस में अनट्रेंड रेखा सा बॉलीवुड में अब भी कोई नहीं।
No comments:
Post a Comment