क्लब-60 को औषधीय पौधे प्रदान किए

मेरठ।आर जी कॉलेज में बॉटनी की विभागाध्यक्ष रही डॉ.मीनू गुप्ता ने बुधवार को क्लब-60 को औषधीय पौधे प्रदान किए।क्लब-60 के महेश रस्तोगी ने बताया कि नई पीढ़ी को भारत की प्राचीन वनस्पति के महत्व से परिचित कराने की मुहिम चल रही है। इसके तहत कागतुंडी जिसका रस लगाने से तिल व मस्से साफ हो जाते हैं।हडजोड़ जिसका लेप लगाने से टूटी हुई हड्डी जुड़ जाती है। हाईब्रिड शहतूत,
कमरख,अंगूर,दुर्लभ प्रजाति कपूर तथा शक्ति वर्धक शतावर के प्राप्त पौधे शास्त्री नगर के एच ब्लॉक स्थित टैगोर पार्क में लगाए गए हैं।पर्यावरण के मॉडल बने इस पार्क में इलायची,संतरा,मौसमी,अंजीर,चन्दन व रुद्राक्ष आदि के पौधे व पान की बेल पहले से ही फल फूल रही है। इन्हें देखने के लिए दूर से लोग आते रहते हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts