मिशन शक्ति फेस 5 के तहत नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन
मेरठ।चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के रानी लक्ष्मीबाई छात्रावास में शुक्रवार को मिशन शक्ति फेज 5 के अंतर्गत नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं के भीतर आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास को बढ़ावा देना था। प्रतियोगिता में विभिन्न छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए भारतीय सांस्कृतिक नृत्य की विभिन्न शैलियों का सुंदर प्रदर्शन किया।प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रोफेसर बिंदु शर्मा द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रोफेसर शर्मा ने छात्राओं के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
मिशन शक्ति उत्तर प्रदेश सरकार की एक महत्त्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त बनाना है। इस अभियान के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम, प्रशिक्षण, और प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं, ताकि समाज में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा मिल सके।कार्यक्रम में छात्रावास की अन्य अधीक्षिकाएं और विश्वविद्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे, जिन्होंने कार्यक्रम की सफलता की प्रशंसा की और भविष्य में ऐसे और आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया।
No comments:
Post a Comment