हिजबुल्लाह का इजराइली मिलिट्री बेस पर ड्रोन हमला ,4 सैनिकों की मौत
तेल अवीव,एजेंसी।इजराइल पर हिजबुल्लाह के ड्रोन हमले के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। इस हमले को इस साल का हिजबुल्लाह का इजराइल पर सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है।हिजबुल्लाह ने रविवार रात इजराइल के हाइफा इलाके में गोलानी मिलिट्री बेस पर हमला किया। इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) के मुताबिक इस हमले में 4 सैनिकों की मौत हो गई और कम से कम 58 सैनिक घायल हुए हैं। इनमें 7 गंभीर रूप से घायल हैं।
यह हमला राजधानी तेल अवीव से 40 मील दूर बिनयामिना टाउन में हुआ है। इजराइली मिलिट्री के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा कि कोई भी ड्रोन बिना किसी वॉर्निंग के इजराइली हवाई सीमा के अंदर कैसे आ सकता है, इसकी जांच हो रही है। हमें बेहतर सुरक्षा करनी चाहिए थी।संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि IDF के ट्रेनिंग बेस पर ड्रोन्स की बरसात कर दी। उन्होंने उन जगहों पर विस्फोट किया जहां पर इजराइली सैनिक मौजूद थे। वे लेबनान पर हमले की तैयारी के लिए योजना बना रहे थे।उधर, इजराइल ने सोमवार सुबह सेंट्रल गाजा के स्कूल में एयर स्ट्राइक की है। इस हमले में 22 लोगों की मौत हुई है। वहीं, करीब 80 घायल हुए हैं। गाजा में पिछले 1 साल से जारी इजराइली हमलों में 42 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
कमला हैरिस बोलीं- गाजा में मदद पहुंचाए इजराइल
अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने रविवार को सोशल मीडिया पर लिखा कि इजराइल को गाजा में खाने के ट्रक भेजने के लिए तुरंत काम करना चाहिए। लोगों तक खाना, पानी और दवा का पहुंचना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कानूनों का सम्मान किया जाना चाहिए।
गाजा में पिछले 2 सप्ताह से खाने का संकट पैदा हो गया है। यूएन की वर्ल्ड फूड प्रोग्राम ने शुक्रवार को कहा कि गाजा में मिलने वाली खाद्य मदद को इजराइल ने रोक रखा है। अगस्त में 700 खाने के ट्रक गाजा भेजे गए थे। सितंबर में यह संख्या घटकर 400 हो गई थी। इस महीने अब तक एक भी ट्रक गाजा में दाखिल नहीं हुआ है। यूएन ने कहा कि इससे गाजा में भुखमरी का संकट पैदा हो गया है।
इजराइल में तैनात किए जाएंगे अमेरिकी सैनिक
ईरान और हिजबुल्लाह के हमले के बाद अमेरिका ने इजराइल के एयर डिफेंस को और मजबूत करने के लिए एक टर्मिनल हाई-एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (THAAD) भेजने का फैसला किया है। इसकी निगरानी के लिए 100 अमेरिकी सैनिक भी तैनात किए जाएंगे।
अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने कहा कि THAAD से इजराइल का एयर डिफेंस सिस्टम और मजबूत होगा। THAAD और स्पेशल सैनिक एक सप्ताह के भीतर इजराइल भेजे जाएंगे। THAAD को बैलिस्टिक मिसाइल हमले को रोकने के लिए डिजाइन किया गया है। THAAD मिसाइलों को ट्रक पर लगे लॉन्चर से दागा जाता है।
No comments:
Post a Comment