बिजलीकर्मी से लूट करने वाले 3 बदमाश मुठभेड के बाद गिरफ्तार 

  पुलिस बरामद की  लूट की रकम 
मेरठ।  बिजली विभाग के कैशियर से लूट करने वाले 3 बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड के बाद  गिरफ्तार  कर लिया है। शनिवार रात पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई। एक के पैर में गोली लगी है। जबकि उसके 2 अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इनसे लूट की रकम, बाइक और तमंचे बरामद हुए हैं।
 बता दें  27 सितंबर को टीपी नगर थाना क्षेत्र के शिव हरि मंदिर रेलवे रोड पर बिजली कर्मचारी दिनेश कैश लेकर ई-रिक्शा से जा रहा था। तभी वहां बाइक सवार 3 बदमाश आए। बिजली कर्मी से रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। सूचना पर थाना पुलिस, एसएसपी और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची थी। पुलिस की 3 टीमें घटना के खुलासे में लगी थी।पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी चैक किए तो उसमें गौरव निवासी मुजफ्फरनगर, पंकज निवासी टीपी नगर, सतेंद्र निवासी मुजफ्फरनगर, कार्तिक निवासी इंचौली, गौरव निवासी मुजफ्फरनगर का नाम सामने आया। इनकी पहचान पुलिस ने कर ली थी। पुलिस इनकी तलाश में जुटी थी। शनिवार रात चैकिंग के दौरान दिल्ली रोड पर 3 युवक बाइक से जाते दिखे।पुलिस टीम ने उन्हें चैकिंग के लिए रोका तो वो बाइक मोड़कर वेदव्यासपुरी की ओर भागने लगे। पुलिस ने तीनों का पीछा किया। वेदव्यासपुरी के जंगलों में बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। टीम ने सेफ्टी के लिए फायर किया। पुलिस की गोली एक युवक के पैर में लगी वो गिर पड़ा। इसके बाद तीनों युवकों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।पूछताछ में घायल युवक ने अपना नाम गौरव निवासी मुजफ्फरनगर बताया। दो अन्य युवकों ने अपना नाम पंकज और कार्तिक बताया। तीनों ही लूट की घटना से जुड़े मिले। पुलिस ने तीनों को अरेस्ट कर लिया। इनके पास लूट के 3,04,000 रुपए भी मिले हैं। घायल को अस्पताल भेज दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts