"राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020  के अंतर्गत शिक्षक शिक्षा में कैरियर और उद्यमी कौशल, अवसर, चुनौती”  विषय पर विशेष अतिथि व्याख्यान 

 मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ के शिक्षा संकाय ,शिक्षा विभाग द्वारा करियर काउंसलिंग सेल एवं प्लेसमेंट सेल के अंतर्गत "राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020  के अंतर्गत शिक्षक शिक्षा में कैरियर और उद्यमी कौशल अवसर चुनौती” नामक विषय पर विशेष अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। 

अतिथि व्याख्यान की वक्ता प्रो. (डॉ.) सुरक्षा बंसल, किशन इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन, (सी.सी.एस. यूनिवर्सिटी, मेरठ)। विभाग रही । कुलपति मेजर जनरल डॉ. जी. के. थपलियाल और मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रो. (डा.) शल्या राज ने अतिथि व्याख्यान के आयोजन पर आयोजको के प्रयास की सरहाना  की। प्रो (डॉ) अनोज़ राज, कार्येवाहक संकायाध्यक्ष,शिक्षा संकाय  ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए अतिथि व्याख्यान के विषय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत शिक्षक शिक्षा में रोजगार के अवसर के बारे में जानकारी साझा करने का उद्देश्य छात्र-छात्राओं द्वारा रोजगार के अवसरों,चुनोतियों  के बारे में जानकारी प्राप्त कराना था I अतिथि व्याख्यान की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रचलन करकी गई I करियर काउंसलिंग सेल एवं प्लेसमेंट सेल शिक्षा विभाग  की सम्न्व्यिका एव अतिथि व्याख्यान की संयोजिका डॉ रीबा देवी,ने अतिथि वक्ता का संक्षिप्त परिचय  दिया I मुख्य अतिथि ने एन.ई.पी 2020 के संदर्भ में शिक्षा के क्षेत्र में आने वाली चुनोतियो जो की करियर एवं उद्यमिता के लिए आवश्यक हो सकती है, को साझा करते हुए बताया की यदि आप सफल होना चाहते हैं तो आपको कार्य को सूचीबद्ध तरीके से संपनन करना आना चाहिए सरकारी, गैर सरकारी क्षेत्र में करियर बनाने हेतु क्रमबद्धता एवं कड़ी मेहनत का होना बहुत ही आवश्यक है आज के परिपेक्ष में यह जानना बहुत ही आवश्यक है कि हम अपनी उपलब्धियां को किस प्रकार प्रयोग करें कि सफलता प्राप्त कर सके मुख्य अतिथि वक्ता ने आगे बताया कि सफलता का कोई भी शॉर्टकट नहीं होता आपको जीवन में आगे बढ़ते रहने के लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए किसी भी क्षेत्र में सफलता हेतु व्यक्ति के उद्देश्य और उन पर गंभीरता से कार्य करने पर सफलता निश्चित रूप से प्राप्त की जा सकती है अतिथि अतिथि व्याख्यान के अंतिम कड़ी के रूप में प्रोफेसर डॉ इंदिरा सिंह ने प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से उपस्थित शिक्षक गैर शिक्षक एवं सभी पर्तिभागियो को धन्यवाद ज्ञापित किया और बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्र एवं छात्राओं के बीच जानकारी को निरंतर साझा करते रहने का प्रयास आगे भी किया जाता रहेगा वेदिका वर्मा,बी एल.एडसप्तम सेमस्टर की छात्रा ने  अतिथि व्याख्यान का संचालन बहुत प्रभावी ढंग से किया अतिथि व्याख्यान में उपस्थित सभी छात्र एवं छात्राओं ने अपनी समाधान शंकाओं का हल प्राप्त करके फीडबैक फॉर्म भरकर अतिथि व्याख्यान के प्रति अपनी प्रतिक्रिया जताई और भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहने पर सहमति दी.

No comments:

Post a Comment

Popular Posts