सी के नायडू ट्राफी
यूपी के खिलाडि़यों ने सौराष्ट को 234 पर रोका
शुभम मिश्रा ने आधी टीम को भेजा पैवेलियन
मेरठ। विक्टोरिया पार्क के भामा शाह मैदान में रविवार को सीके नायडू ट्राफी में यूपी बनाम सौराष्ट की टीम में मुकाबला आरंभ हो गया। टॉस जीत कर सौराष्ट्र की टीम ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक सौराष्ट्र पहली पारी 234 पर सिमट गयी। यूपी की ओर से शुभम मिश्रा ने सौराष्ट्र पांच खिलाड़ियों को शिकार बनाया। सोमवार को यूपी की टीम अपनी पारी की शुरूआत करेगी। यूपी के खिलाड़ियों को होम ग्राउड होने से काफी फायदा मिल सकता है।
मैच का आरंभ सुबह नौ बजे आरंभ हुआ इससे पहले दोनो अपायर ने टॉस उछाला जिसमें सौराष्ट्र के कप्तान हेतविक कोटक ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। साैराष्ट की ओर से ओपनिंग जोडी के रूप में स्मितराज व प्रशम राजवेद मैदान मे ंउतरे । यूपी की ओर से गेंदबाजी की कमान शुभम मिश्रा व प्रशांत वीर ने सभांली। दोनो बल्लेबाजों ने सधी शुरूआत की। सुबह के समय पिच पर नमी होने के कारण दोनो खिलाड़ियों ने रक्षात्मक रूख अपनाते हुए रनों को बनाना शुरू किया। सौराष्ट्र को पहला झटका 48 रनों के स्कोर पर लगा जब 13 ओवर की आखिरी बॉल पर प्रशम शुभम मिश्रा की गेंद पर 30 रन पर पगबाधा आऊट हो गये।। स्मितराज का साथ देने के लिए मैदान में रक्षित मेहता उतरे । दोनो बल्लेबाजों ने तेजी से रनों की गति बनाना आरभ किया। सौराष्ट्र को दूसरा झटका 94 रनों के स्कोर पर लगा। स्मितराज को प्रशांत वीर ने 44 रनों के निजी स्कोर पर पगबाधा आऊट किया।इसके बाद सौराष्ट्र के कप्तान रक्षित का साथ देने के लिए मैदान में उतरे। अभी रन भी नहीं बना था सौराष्ट्र को तीसरा झटका रक्षित के रूप में लगा। जब उन्हें शुभम ने 17 रनों के स्कोर पर पगबाधा आऊट कर दिया। कप्तान का साथ देने के लिए मैदान में अंश उतरे। दोनो बल्लेबाजों ने 121 तक स्कोर को खींच दिया। तभी सौराष्ट्र का चौथा विकेट कप्तान के रूप में गिरा जब रोहित ने उन्हें बोल्ड कर कर दिया। इसके बाद मैदान में अंश का साथ देने के लिए समर गुर्जर मैदान में उतरे । अभी स्कोर में 9 रन ही जुडे थे तभी सौराष्ट्र को पांचवा झटका लगा। जब अंश 25 रनों के स्काेर पर रोहित की गेंद पर बोल्ड हो गये। इसके बाद सौराष्ट्र की स्थिति डावाडेाल हो गयी। 133 के स्कोर पर उसका छटा व सांतवा विकेट भी गिर गये। आदित्य व समर गुर्जर के साथ मिलकर यूपी के गेंदबाजों की बखिया उधेडनी आरंभ की। दोनो बल्लेबाज सौराष्ट्र के स्कोर को 177 तक ले गये।तभी सौराष्ट को आठवे विकेट के रूप में झटका लगा क्रीज पर नजर जमा चुके आदित्य शुभम मिश्रा की गेंद पर बोल्ड हाे गये। समीर का साथ देने के डी गोहिल मैदान में उतरे । अभी पांच रन ही जुडे थे तभी सौराष्ट का नौवा विकेट भी गिर गया। जब जब 222 के स्कोर पर समीर गुर्जर को प्रंशात वीर ने शुभम के हाथो कैच करा कर पेविलियन लौटाया। क्रीज से वापस लौटने से पहले समीर गुर्जर ने सत्तर रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। सौराष्ट की पूरी टीम 234 रनों पर सिमट गयी। यूपी की ओर से सबसे सफल गेंदबाज शुभम मिश्रा रहे। जिन्होंने 33 ओवर मं 81 रन देकर पांच विकेट प्राप्त किए। प्रशांत वीर व राेहित ने दो-दो विकेट प्राप्त किए।
इससे पूर्व सांसद राजेन्द्र अ्ग्रवाल ने दोनो टीमों के खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर राकेश गोयल, सुभाष चन्द्रा ने पूर्व सांसद का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
No comments:
Post a Comment