सर सैयद राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार 2024 की घोषणा

 मेरठ।  उर्दू विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ की पुरस्कार समिति ने विभाग की ओर से हर वर्ष दिए जाने वाले सर सैयद अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा की है। सर्वविदित है कि हर वर्ष उर्दू विभाग सर सैयद एजुकेशनल सोसाइटी, मेरठ के सहयोग से, महान शैक्षिक नेता सर सैयद अहमद खान की जयंती पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन अत्यंत पवित्रता और गरिमा के साथ करती है।  इसके साथ ही सर सैयद के मिशन का समर्थन करने और शिक्षा को बढ़ावा देने वाले व्यक्तियों और संस्थानों को हर साल सर सैयद इंटरनेशनल और सर सैयद राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।

  इस बार समग्र सेवाओं के लिए  सर सैयद अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार इंकलाब ग्रुप (जिसे दैनिक इंकलाब के को  एम. वदूद साजिद प्राप्त करेंगे) को, साहित्यिक सेवाओं के लिए सर सैयद राष्ट्रीय पुरस्कार प्रोफेसर ख्वाजा इकरामुद्दीन (नेशनल काउंसिल फॉर प्रमोशन उर्दू लैंग्वेज, दिल्ली) को और सामाजिक सेवाओं के लिए सर सैयद राष्ट्रीय पुरस्कार वी कमिट सोसायटी,को दिए जाएंगे। ये पुरस्कार 19 अक्टूबर, 2024 को शाम 4:00 बजे प्रेमचंद सेमिनार हॉल में जश्न ए सर सैयद कार्यक्रमों के समापन सत्र में प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर लेखन भाषण और बैतबाजी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts