कनेक्ट ऐप यूजर्स का हुआ सम्मान
रैपिड संचालन का 1 वर्ष पूर्ण होने पर समारोह का आयोजन
मेरठ। एनसीआरटीसी ने देश की प्रथम नमो भारत ट्रेनों के परिचालन का एक वर्ष पूरा होने के मौके पर 'आरआरटीएस कनेक्ट' ऐप के शीर्ष यूजर्स को सम्मानित किया है। नमो भारत ट्रेन सेवा के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में ‘नमो भारत दिवस’ कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य व विद्युत मंत्री मनोहर लाल व केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सालभर में शानदार काम करने वाले एनसीआरटीसी कर्मियों को भी सम्मानित किया गया। ‘आरआरटीएस कनेक्ट’ ऐप की मदद से टिकट लेकर यात्रा करने वाले लोगों में शामिल मोदीनगर निवासी पंकज कुमार और वसुंधरा, गाज़ियाबाद निवासी काजल रोहिल्ला को एनसीआरटीसी ने इस क्रम में सम्मानित किया। पंकज कुमार और काजल रोहिल्ला, ऐसे यात्री हैं जिन्होंने ‘आरआरटीएस कनेक्ट’ ऐप की मदद से सबसे ज्यादा टिकट खरीदे हैं।
इस ऐप को अभी तक लगभग एक लाख लोगों ने डाउनलोड किया है। एनसीआरटीसी लगातार ‘आरआरटीएस कनेक्ट’ ऐप के यात्री केंद्रित फीचर्स को बढ़ा रहा है। इतना ही नहीं, स्टेशनों और ट्रेनों में भी कई जगह इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए क्यूआर कोड लगाए गए हैं। बताते चलें कि आरआरटीएस ऐप यात्री केंद्रित फीचर्स से लैस है। नमो भारत ट्रेन के टिकट खरीदने के लिए आरआरटीएस कनेक्ट ऐप पर ‘प्लान योर जर्नी’ फीचर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment