14 जिलों में चलाए जा रहे अनुरक्षण अभियान में 9727 कार्य पूरे
. आगामी त्योहारों एवं पर्वो पर, उपभोक्ताओं को मिलेगी, निर्बाध विद्युत आपूर्ति
मेरठ। रोशनी का त्योहार दीपवली, गोर्वधन पूजा, भैया दूज आदि त्योहारों पर सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिये पश्चिमांचल डिस्कांम द्वारा विद्युत व्यवस्था की सुदृढीकरण के लिये 14 अक्टूबर 2024 से दिनांक 15 नवम्बर तक अनुरक्षण माह के तहत प्री-वेन्टिव मेटेनेन्स का कार्य कराया जा रहा है। इस दौरान विद्युत व्यवस्था का सुदृढीकरण, अनुरक्षण से संबंधित कार्य किये जाऐगें। यह अभियान पश्चिमांचल के सभी 14 जिलों में प्रभावी रूप से चलाया जा रहा है। अभियान में अन्तर्गत वितरण ट्रांसफार्मर एवं पावर ट्रांसफार्मर प्री-वेन्टिव मेटेनेन्स जैसे अर्थिग, लोड बैलेन्सिंग, ओवर लोडिंग आदि की जॉच आंन साइट अनुरक्षण के तहत की जा रही है। अनुरक्षण अभियान में पेड की टहनियों की कटाई/छटाई के कार्य, ट्रांसफार्मर एवं उनके प्रोटेक्शन की जाँच, परीक्षण, अधिक ट्रिपिंग वाले क्षेत्रों को चिन्हित करना। एल०टी० लाईनों, मीटरिंग यूनिट आदि का निरीक्षण कर, वाछित अनुरक्षण के कार्य मौके पर किये जा रहे हैं ताकि उपभोक्ताओं को आगामी त्योंहारों में निर्वाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करायी जा सके।
अनुरक्षण माह के तहत डिस्कॉम के 14 जनपदों में अब तक 33/11 केवी स्विच यार्ड के 523 कार्य. 33/11 केवी पावर ट्रांसफॉर्मर के 532 कार्य. 11 केवी वी०सी०बी० लाइन के 555 कार्य, 33 केवी लाइन के 324 कार्य 11 केवी लाइन के 1247 कार्य, डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर के 3433 कार्य, 0.4 केवी लाइन के 2683 कार्य एवं 11 केवी स्विच गेयर प्रोटेक्शन के 430 कार्यों सहित 9727 कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं शेष अनुरक्षण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के लिये तेजी से कार्य किया जा रहे हैं।
इस संबंध में प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन,ने अधिकारियों को अनुरक्षण से संबंधित कार्यों हेतु नियोजित शट डाउन लेने के निर्देश दिये गये है। इस संबंध में प्रबन्ध निदेशक ने निर्देश दिये है कि माननीय जन-प्रतिनिधियों को शट डाउन से संबंधित सूचना से अवगत कराते हुये नियोजित शट-डाउन की पूर्व सूचना, समाचार पत्रों में प्रकाशित करायी जाये। इस कार्य को अधिक सुव्यवस्थित प्रकार से कराये जाने के निर्देश प्रबन्धन द्वारा दिये गये हैं। इस संबंध में प्रबन्ध निदेशक द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि अनुरक्षण कार्यों के दौरान लापरवाही न बरती जाये, लापरवाही बरते जाने पर सख्त कार्यवाही की जाऐगी।
No comments:
Post a Comment