प्रगति मैदान में आयोजित होने जा रहा है ट्रैफिक इंफ्राटेक एक्सपो का 12वां संस्करण
नोएडा। भारत में तेजी से होते औद्योगिक विकास और शहरीकरण के साथ यहां के परिवहन और इससे जुड़े संसाधनों को बेहतर संचालित करने की जरूरत बेहद गंभीर हो चुकी है। इन चुनौतियों के लिए आधुनिक समाधानों को प्रदर्शित करने के लिए ट्रैफिकइंफ्राटेक एक्सपो का 12वां संस्करण और इसे साथ ही रोडइंफ्राटेक एक्सपो और पार्किंग इंफ्राटेक एक्सपो भी नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित होने जा रहा है, जहां 120 प्रदर्शक 9 देशों से शामिल होंगे एंड इनमें से 21 नई कंपनियों है जो पहली बार इस एक्सपो में भाग लेंगी। चूँकि भारत भर के शहरी केंद्र वाहनों की भीड़, सड़क सुरक्षा, पार्किंग और यातायात प्रबंधन से संबंधित बढ़ती चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, वैसे-वैसे इनके समाधान के लिए आधुनिक अधोसंरचना की जरूरत और ज्यादा महसूस होने लगी है। देश की बढ़ती जनसंख्या और वाहनों की संख्या के चलते यह समस्या और गंभीर हो रही है, विशेषकर मेट्रोपॉलिटन क्षेत्रों में।
मेसी फ्रैंकफर्ट एशिया होल्डिंग्स लिमिटेड के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर और बोर्ड मेंबर राज मानेक ने बताया ट्रैफिक इंफ्राटेक एक्सपो 2024 एक ऐसे समय पर आयोजित किया जा रहा है, जब यह सभी नवाचार बाजार में ले जाने के लिए अवसर तैयार हैं। मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि इस एक्सपो में ऐसे तकनीकी रूप से आधुनिक विचार और उत्पाद लाए जाएंगे जो की यातायात, सड़क व्यवस्था और पार्किंग प्रबंधन के मौजूदा रूप को पूरी तरह बदलने में सक्षम हैं। यह मंच न केवल उद्योगों को आगे बढ़ाने में मदद करेगा, बल्कि सभी के बीच ऐसा सहयोग स्थापित करेगा, जो इस देश की भविष्य के बेहतर आवागमन के तौर तरीकों को स्थापित करेगा। भारत के अधोसंरचना विकास में हम इस माध्यम से अपना सहयोग देने पर बेहद प्रसन्न है और ऐसा मंच प्रदान करना चाहते हैं, जहां स्थानीय और वैश्विक विशेषज्ञ 3 दिन के शानदार कार्यक्रम में एक स्थान पर एकत्रित हो और व्यवसाय को आगे बढ़ाने के अवसर खुलें।”
वीआईएस ग्रुप के चेयरमैन जयराम नायर ने भी इसी भावना को दोहराते हुए कहा कि आज भारत का अधोसंरचना क्षेत्र एक बेहतरीन बढ़त देख रहा है जिसमें यातायात, सड़क और पार्किंग के क्षेत्र में कई नए अवसर हैं। ट्रैफिकइंफ्राटेक एक्सपो 2024 एक महत्वपूर्ण मंच है नवप्रवर्तकों, उद्योगपतियों और नीति निर्धारकों को एक साथ आकर इन नई संभावनाओं को तलाशने का। हम इन नई तकनीकियों को दुनिया के सामने लाने के लिए बेहद उत्सुक हैं, जो भारत में अधोसंरचना और आवागमन को आसान बनाएं। हम ये मानते हैं कि यह कार्यक्रम भारतीय बाजार में मौजूद इन नए अवसरों का उत्प्रेरक होगा। इस सबके बीच ट्रैफिक इंफ्राटेक एक्सपो एक ऐसा मंच है, जहां इस समस्या से जुड़े सभी हितग्राही आकर एक स्मार्ट, सस्टेनेबल और स्केलेबल समाधान ढूंढ सकते हैं। इस एक्सपो एक ऐसा मंच प्रदान करेगा जिस पर उद्योगों के नेता, नीति निर्माता और नवप्रवर्तक आकर यातायात प्रबंधन, सड़क संसाधन और पार्किंग समाधान के नए और आधुनिक समाधानों और तकनीकों पर खुलकर चर्चा कर सकेंगे। इन तीन दिनों में कई उच्च-स्तरीय आयोजित वैचारिक परिचर्चाएं भी होंगी, जिसमें औद्योगिक विशेषज्ञ भारत के भविष्य के यातायात, परिवहन और संसाधन परिदृश्य पर चर्चा करेंगे। इसमें से कुछ महत्वपूर्ण विषय जिन पर चर्चा होगी उसमें शामिल है - मोबिलिटी इंडिया रू ग्रीन टू ग्रीनर; चैलेंजेस इन रोड़ सेफ्टी; नेक्स्ट जनरेशन सॉल्यूशन - गवर्नमेंट कमिटमेंट तो नेक्स्ट जनरेशन ऑफ़ आईटीएस इन इंडिया; विजन जीरोः टारगेटिंग रोड़ सेफ्टी बाय 5इ विद इनोवेटिव टेक्नोलॉजी आदि।
भारत सरकार ने अब कनेक्टिविटी और प्रबंधन के लिए कई योजनाओं और पहल के माध्यम से तकनीक आधारित संसाधन तैयार करने के पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित कर किया है। स्मार्ट सिटीज मिशन, नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन, पी एम गति शक्ति और विकसित भारत जैसी पहल आज नवाचार के क्षेत्रमें नया निवेश ला रही हैं और भारतीय उद्योगों की क्षमताओं को आगे बढ़ाने में भी मदद कर रही है। इस प्रदर्शनी में कई बड़े ब्रांड अपने उत्पादों को प्रस्तुत करेंगे जैसे कि आदित्य इन्फोटेक - सी पी प्लस, आर्केडिस-आई बी आई ग्रुप इंडिया, एशियन पेंट्स पी पी जी, क्यूबिक कॉर्पाेरेशन, डाटाकॉर्प ट्रैफिक, हाइकविजन इंडिया, हॉफमैन, जिंदल इंडिया, केंट इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम्स, मेट्रोकाउंट, नॉर्डेन कम्युनिकेशन, प्रमा इंडिया, समृद्धि ऑटोमेशन्स, टेक्सीडेल इंडिया और कई प्रतिष्ठित ब्रांड। अपने नए प्रोडक्ट लॉन्च और आधुनिक प्रदर्शनियों के साथ ही सभी प्रदर्शक एआय पावर्ड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम, स्मार्ट पार्किंग समाधान, आरएफआईडी इनेबल्ड टोल सिस्टम, क्लाउड बेस्ड सर्विलांस टेक्नोलॉजी भी प्रदर्शित करेंगे। यह सभी तकनीकें भारतीय शहरों के सामने खड़ी संसाधनों से जुड़ी चुनौतियों से निपटने में मददगार साबित होंगी, जिससे शहरों में यातायात संकुलन का दबाव कम हो, सुरक्षा बढ़े और पार्किंग के लिए ज्यादा से ज्यादा जगह उपलब्ध हो। इस प्रदर्शनी में प्रमुख प्रदर्शकों के उत्पादों और नवाचारों को प्रदर्शित किया जाएगा, जिनमें 3ई कंसल्टेंट्स, 98 फारहेन इंक, अदिति ट्रैकिंग सपोर्ट, एआयएमएस रोड सेफ्टी, एजेएस स्केल इंटरनेशनल, डायनालॉग इंडिया, फ्यूटॉप्स टेक्नोलॉजीज, आई क्यूब सिस्टम्स, नयन टेक, यूनाइटेड टेलीकॉम इंडिया, वैले ईजेड और कई अन्य शामिल हैं।
यह सभी समाधान विभिन्न प्रकार के हितग्राहियों के लिए हैं जैसे: सरकारी इकाइयां, नीति निर्माता, ठेकेदार और डेवलपर, और रहवासी और व्यावसायिक प्रोजेक्ट्स के निर्माण में शामिल निजी रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन कंपनियां। यहां प्रदर्शित सभी समाधान बेहतर स्मार्ट अर्बन प्लानिंग और सामाजिक अधोसंरचना योजनाओं को बेहतर लागू करने, यातायात की समस्याओं को टेक्नोलॉजी की मदद से सुलझाने, शहर कीप्रमुख मार्गों के साथ-साथ अंदरूनी सड़कों की पार्किंग से जुड़ी समस्या को खत्म करने, और रहवासी या व्यावसायिक प्रोजेक्ट में यातायात, सड़क, अधोसंरचना और पार्किंग प्रबंधन से जुड़ी समस्याओं के टेक्नोलॉजी आधारित समाधान खोजने में मदद करेंगे। इस कार्यक्रम को भारत सरकार की काई महत्वपूर्ण इकाइयों और मंत्रालयों का समर्थन प्राप्त है, जिनमें शामिल हैंः सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान, वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद, राज्य सड़क परिवहन उपक्रमों का संघ और राष्ट्रीय राजमार्ग बिल्डर्स फेडरेशन आदि। इन सभी की भागीदारिता भारत के भविष्य के अधोसंरचना परिदृश्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। यह एक्सपो वीआईएस ग्रुप और मेसी फ्रैंकफर्ट ट्रेड फेयर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment