11 साल के हर्ष राणा ने फिर से किया कमाल शतक लगाकर मैच को जिताया  

मेरठ। 11 साल के हर्ष राणा ने शतक लगाकर मैच को जिताया ,घाट रोड स्थित श्रीनाथ क्रिकेट अकादमी में खेला गया।  अंडर 13 का मैच , यह मैच टारगेट क्रिकेट अकादमी व पंचवटी क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। 


टारगेट क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 6 विकेट खोकर पंचवटी अकादमी को 219 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। तुलसी ने 51 शुभम 37 व प्रियंक रौनक ने 33, 33 रन बनाए, पंचवटी अकादमी के गेंदबाज आर्यन 3 व नव्या ने दो विकेट लिए। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंचवटी अकादमी की टीम ने हर्ष राणा के नोट आउट शतक 105 रनों  की व ताबड़तोड़ उमंग के 66 रनो के बदौलत 32.2 ओवरों में चार विकेट खोकर विशाल लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया टारगेट क्रिकेट अकादमी के गेंदबाज अर्जुन मलिक 2 प्रथम रेनू ने एक-एक विकेट लिया, पंचवटी अकादमी ने 6 विकेटों से मैच को जीता, कोच उमेश कुमार ने बताया की 11 साल के हर्ष राणा लगातार परफॉर्मेंस दे रहे हैं इस बीच उपस्थित कोच अंजली रानी कोच उमेश कुमार व मनोज राणा ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की बागपत रोड डीएस स्कूल 7th क्लास के छात्र हर्ष राणा दो बड़ी बहनें हैं पिताजी दूधिया है घाट गांव में रहते हैं 3 साल से पंचवटी क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts