बधाई को लेकर किन्नर के दो गुटों में जमकर हुई मारपीट
दोनो पक्षों में थाने में दी तहरीर, मारपीट की वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल
मेरठ। थाना कोतवाली क्षेत्र के बच्चा पार्क पर गुरूवार को बधाई को लेकर किन्नर के दो गुट आमने सामने आ गये। एक गुट ने दूसरे गुट के किन्नर की निर्वस्त्र करके पिटाई कर दी। हंगामा बढ़ने पर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिसकर्मी दोनों गुटों के किन्नरों को थाने लेकर आ गए। किन्नरों की मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दोनो गुटों ने थाने में एक दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।
मामला दोपहर का है बच्चा पार्क चौराहे पर दो किन्नर चौराहे पर रुकने वाले वाहन चालकों से पैसे मांग रहे थे। तभी इलाकों में बधाई देने वाला किन्नर गुट पहुंच गया। उन्होंने चौराहे पर खड़े होकर पैसे मांगने वाले किन्नर से दूसरी जगह जाने के लिए कहां। लेकिन उन्होंने चौराहा बदलने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर उनमें बहस होने लगी। तभी चौराहे पर खड़े होने वाले किन्नरों ने अपने साथी बुला लिए और मारपीट शुरू हो गई। स्थानीय लोगों ने राहगीरों के साथ मिलकर किन्नरों को रोकने का प्रयास किया तो उनसे भी अभद्रता की गई।इसी बीच किसी ने किन्नरों के मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसी बीच पुलिसकर्मी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने लाठी फटकार कर झगड़ा कर रहे किन्नरों को शांत किया और थाने लेकर आ गए। कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी हैं। घटना की जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment