कांग्रेस के लाउडस्पीकर हो गए कमजोरः पीएम मोदी
'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम में पीएम का हमला
पंचकूला (एजेंसी)। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज (गुरुवार) नमो ऐप के माध्यम से हरियाणा के भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के समर्पण और मेहनत की सराहना की। पीएम मोदी ने हरियाणा बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि इन दिनों कांग्रेस के लाउडस्पीकर, जो पहले बड़े-बड़े दावे कर रहे थे, कमजोर हो गए हैं।
'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पिछले 10 वर्षों में विपक्ष के रूप में विफल रही है। निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस का सबसे ज्यादा समय आपसी कलह में ही बीतता है। हरियाणा का बच्चा-बच्चा इसकी अंदरूनी कलह से वाकिफ है।
पीएम मोदी ने हरियाणा के कार्यकर्ताओं से कहा कि जो मतदान केंद्र जीतता है वह चुनाव जीतता है। हरियाणा के लोगों ने बीजेपी को सेवा का एक और मौका देने का फैसला किया है।
No comments:
Post a Comment