भीकमपुर सैदगढ़ी मार्ग का किया लोकार्पण
- एक दर्जन से अधिक गांव के लोगों को मिलेगा सड़क का लाभ
छतारी : मंगलवार को भाजपा नेता कुश शर्मा ने पीडब्लूडी द्वारा निर्माण सैदगढ़ी भीकमपुर मार्ग का फीता काटकर लोकार्पण किया। सड़क निर्माण होने से क्षेत्र के एक करीब दर्जन से अधिक गांव के लोगों को योजना का लाभ मिलेगा।
छतारी के गांव भीमपुर में पीडब्लूडी द्वारा निर्माण भीकमपुर सैदगढ़ी का भाजपा नेता कुश शर्मा ने फीता काटकर लोकार्पण किया है। आयोजित कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने पुष्पमाला पहनकर कुश शर्मा का स्वागत किया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता कुछ शर्मा ने सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों के बारे में भी लोगों को अवगत कराया है। लोगों ने बरसात से हुए नुकसान, गांव सड़क निर्माण, गांव में शमशान घाट सहित बरसात से हुए नुकसान के हिसाब से मुआवजे की मांग की। कुश शर्मा ने गांव में शमशान घाट बनवाने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष रवेंद्र मीणा, सोमवीर मीणा, एदल सिंह, अमोलक मीणा, डीके शर्मा, धर्मेंद्र प्रधान, कुलदीप, रंजीत कुमार, सहदेव पंडित, अमोलक मीणा, बिट्टू प्रधान आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment