मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स गुरुग्राम की न्यूटिमा हॉस्पिटल में उपलब्ध होंगी ओपीडी सेवाएँ
मेरठ। मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स ने मेरठ में बोनमैरो ट्रांसप्लांट के लिए विशेष आउटपेशेंट डिपार्टमेंट (सेवाओं के शुभारंभ की घोषणा की। यह इस इलाके में एडवांस्डहेमटोलॉजिकल उपचार की ज़रूरत वाले बच्चों को विश्व स्तरीयचिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह सेवाएँ मेरठ के न्यूटिमा हॉस्पिटल में उपलब्ध होंगी, जो गढ़ रोड, एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के सामने, मनसा देवी मार्ग के निकट, सेक्टर 6, जागृति विहार में स्थित है। कल बुधवार को आयोजित होने वाली ओपीडी की कमान डॉ. नीरज तेवतिया, सीनियर कंसल्टेंट, पीडियाट्रिक बीएमटी एवं हेमेटोलॉजी, मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स संभालेंगे। डॉ. नीरज तेवतिया, सीनियर कंसल्टेंट, पीडियाट्रिक बीएमटी एवंहेमेटोलॉजी ने कहा, कल बुधवार को मेरठ में पीडियाट्रिक बीएमटी ओपीडी का शुभारंभ किया जा रहा है। जो इस इलाके के परिवारों के लिए बेहतरीन गुणवत्ता वाली, विशेष स्वास्थ्य सेवाओं को उनके घर के करीब लाने की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है।मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स गुरुग्राम के वाइस प्रेसिडेंट एवं फैसिलिटीडायरेक्टर, डॉ. सौरभ लाल कहते हैं, मेरठ में बीएमटी ओपीडी कीशुरुआत, सही मायने में अत्याधुनिक एवं विशेष चिकित्सा सेवाओं को इसक्षेत्र में उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम है। बीएमटी सेवाओं की शुरुआत का यह लम्हाबेहद महत्वपूर्ण है, जिसके ज़रिये खून से संबंधित बीमारियों से पीड़ित बच्चों की ज़िंदगी बचाने वाले उपचार को सुलभ बनाया गया है। बोन मैरोट्रांसप्लांटेशन की प्रक्रिया बड़ी जटिल और नाजुक होती है, लेकिन सही विशेषज्ञता और इन्फ्रास्ट्रक्चर की मदद से हम अपने नन्हे-मुन्ने मरीजों के लिए जीवित रहने की दर और जीवन की गुणवत्ता में काफी सुधार करसकते हैं।
No comments:
Post a Comment