छावनी परिषद में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का दिया संदेश
प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन
मेरठ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर छावनी परिषद कार्यालय में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि राज्यसभा65 सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी रहे। स्वच्छता शपथ ग्रहण समारोह और स्वच्छता ही सेवा का शुभारंभ करते हुए डा. वाजपेयी ने स्वच्छता पर विचार रखे। उन्होंने स्वास्थ्य सेवा शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर छावनी परिषद के अध्यक्ष ब्रिगेडियर निखिल देश पांडे, सीईओ जाकिर हुसैन व मनोनीत सदस्य डा. सतीश शर्मा मौजूद रहे। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत सांसद डा. वाजपेयी, सीईओ जाकिर हुसैन, एई पीयूष गौतम, जेई अरविंद गुप्ता व स्थानीय नेताओं ने सड़क पर झाड़ू लगाकर जनता को स्वच्छता का संदेश दिया। इस मौके पर कार्यलय अधीक्षक जयपाल सिंह तोमर, सफाई अधीक्षक वीके त्यागी, टैक्स सुपरिटेंडेंट प्रमोद कुमार, राजस्व अधीक्षक राजेश जॉन, जेई अवधेश यादव समस्त समेत पूरा स्टाफ, सीएबी इंटर कॉलेज के अध्यापक और एनसीसी कैडेट्स मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment