जनसंख्या अभिशाप है पर चर्चा का आयोजन 

 मेरठ। मेरठ कॉलेज के भूगोल विभाग में शनिवार को जनसंख्या भारत के लिए अभिशाप है या वरदान" विषय पर एक "सामूहिक चर्चा" का आयोजन किया।

 इस गतिविधि के संयोजक प्रोफेसर परमजीत सिंह थे। इसमें चार टीमें थीं। प्रत्येक टीम में दस सदस्य शामिल थे। दो टीमों ने विषय के पक्ष में बात की और दो ने विषय के खिलाफ अपने विचार प्रस्तुत किए। समूह चर्चा गतिविधि के निर्णायक  प्रोफेसर अनीता मलिक, प्रोफेसर नरेश कुमार, प्रोफेसर राजीव कुमार, प्रोफेसर नीरज तोमर और डॉ. पूनम चौधरी थे। टीमों को सामग्री, आत्मविश्वास और संचार कौशल के आधार पर अंक दिए गए। प्रतिभागियों ने चर्चा के दौरान अनुकरणीय प्रदर्शन किया।  समूह चर्चा में प्रतिभागियों ने जनसंख्या वृद्धि के कारण और प्रभाव, जनसंख्या नियंत्रण के उपाय, संसाधनों की उपलब्धता और जनसंख्या वृद्धि से संबंधित बिंदुओं पर अपने विचारो को प्रस्तुत किया। सभी ने उनके प्रयासों की सराहना की। इस सामूहिक चर्चा गतिविधि की विजेता "टीम B" थी। भूगोल विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अनीता मलिक ने विजेता को पुरस्कार देकर सम्मानित किया|

No comments:

Post a Comment

Popular Posts