आज जम्मू-कश्मीर में बच्चों के हाथों में पत्थर नहीं, पेन-किताबेंः पीएम

श्रीनगर (एजेंसी)।जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण के लिए वीरवार को श्रीनगर चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यहां तीन परिवार चाहते हैं कि पुराने दिन लौटें लेकिन हमारा ध्यान विकास पर है। साथ ही भरोसा जताया कि 25 सितंबर को वोटिंग के सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे। उन्होंने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर के बच्चों में पत्थर नहीं पेन-किताबें हैं।
इस दौरान कश्मीर के पहले मुस्लिम आईएएस अधिकारी मोहम्मद शफी पंडित के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने शोक जताया। कहा कि उन्होंने सेवानिवृत्ति के बाद समाज के लिए काम किया और हम इस दु:ख की घड़ी में उनके परिवार के साथ हैं।

पीएम मोदी ने कहा, कश्मीरी पंडितों को इन तीन परिवारों की गलत नीतियों का खामियाजा भुगतना पड़ा। सिख समुदाय को भी नुकसान हुआ, हम विभिन्न धर्मों और क्षेत्रों को एक साथ लाए हैं। हम दिल और दिल्ली की दूरी को मिटा रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, मासूम बच्चों ने क्या गुनाह किया था कि उन्हें स्कूल छोड़ना पड़ा? यह दुर्भाग्यपूर्ण था। आज, हमने 50,000 बच्चों की स्कूल वापसी सुनिश्चित की है। हमने 15,000 स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षाएं शुरू की हैं, जिससे 1.5 लाख से अधिक बच्चे लाभान्वित हुए हैं। इसके अतिरिक्त, लगभग 250 स्कूलों को पीएम श्री स्कूलों में अपग्रेड किया जा रहा है। आज तीन खानदानों (पीडीपी, नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस) के पास बोलने के लिए कुछ नहीं। इन्होंने जम्मू-कश्मीर की सियासत को अपनी जागीर समझ रखा है। ये अपने खानदान के सिवाय, दूसरे किसी को आगे आने ही नहीं देना चाहते।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts