जाकिर कॉलोनी में पेट्रोल पंप पर हंगामा, तोड़फोड़
कर्मचारियों पर पेट्रोल कम डालने का आरोप
मेरठ। हापुड़ रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों द्वारा कम पेट्रोल डालने पर हंगामा खड़ा हो गया। आरोपियों के साथ मारपीट की गई तथा पेट्रोल पंप में जमकर तोड़ फोड़ कर की गई।
बताते चलें कि इंडियन ऑयल के इस पेट्रोल पंप पर पूर्व में भी कम पेट्रोल देने की शिकायत मिलती रही हैं और हंगामें भी होते रहे हैं। बुधवार को एक व्यक्ति अपने वाहन में पेट्रोल डलवाने पहुंचा। आप है कि पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने उसके बहन में कम पेट्रोल डाला। इस पर वहां अच्छा खासा हंगामा खड़ा हो गया। हंगामा होता देख वहां लोगों की भीड़ जुट गई। आरोपियों के साथ भीड़ ने हाथापाई कर दी। भीड़ ने पेट्रोल पंप पर भी जमकर तोड़फोड़ की। बाद में किसी तरह बीच बचाव कर मामले को शांत कराया गया। बताते चलें कि इस पेट्रोल पंप पर कई बार कम पेट्रोल डालने को लेकर लोग हंगामा कर चुके हैं। हंगामा कर रहे लोगों ने पेट्रोल पंप मालिक सरताज गाजी को कटघरे में खड़ा करते हुए आरोप लगाया कि उसी की शह पर कर्मचारी पेट्रोल की चोरी कर रहे हैं। इन लोगों का यह भी आरोप है कि यदि कोई 100 रुपए का पेट्रोल डलवाता है तो उसे मात्र 60 रुपए का पेट्रोल दिया जाता है और 40 रुपए के पेट्रोल की चोरी की जाती है। हंगामा कर रहे लोगों ने चेतावनी दी कि यदि इस पेट्रोल पंप पर यही स्थिति रही तो वह पंप की बंदी को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों से मिलेंगे। उन्होंने बाट एवं माप तोल विभाग के अधिकारियों पर भी आंखें बंद कर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया।
No comments:
Post a Comment