प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज महादेव की छात्राओं ने पाया प्रथम स्थान
सरधना (मेरठ) शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में एम. सी. ई.आई टी नई दिल्ली द्वारा निर्देशित राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा परियोजनाअंतर्गत जनपद स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता 2024 का आयोजन सेंत जोज़फ़ इंटर कॉलेज लालकुर्ती मेरठ में किया गया। जिसने छात्राओं द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम द्वारा लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गयी। प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज की छात्राओं ने प्रथम, एवं राजकीय कन्या इंटर कालिज माधवपुरम ने द्वितीय, एवं राजकीय कन्या इंटर कालिज हापुड़ रोड तृतीय स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार प्रदान करते हुये उनकी आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये शुभकामनाएँ प्रदान की। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, जीआईसी महादेव प्रिंसिपल शैलेन्द्र सक्सेना, नारायण शरण सिंह,प्रधानाचार्य राजकीय बष्ण, श्रीमति मानसी, जिला समन्वयक भूपेंद्र सिंह,डॉ संजीव कुमार, जितेंद्र कुमार, सेंत जोजफ इंटर कॉलेज ललिता,आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment