स्कूल के टीचर ने बच्चे को पिटा बोले जातिसूचक शब्द 

 परिजनों ने टीचर के खिलाफ थाने में दी तहरीर 

 मेरठ। थाना भावनपुर के राली चौहान गांव में एक टीचर ने  बच्चे  बेरहमी से पीट दिया। पिटाई के दौरान बच्चे को काफी चोटें आ गई। वहीं घरवालों का आरोप है कि टीचर ने बच्चे को जाति सूचक शब्द भी कहे हैं। जिसके बाद से पीड़ित काफी डरा हुआ है। घरवालों ने शिक्षक के खिलाफ थाने में तहरीर भी दी है। 

 पिता चरण सिंह ने बताया कि वो मजदूरी करके अपना घर चलाते हैं। उनका 13 साल का बेटा कार्तिक गांव के सरकारी जूनियर हाई स्कूल में पढ़ता है। स्कूल के टीचर ने बच्चे को बुरी तरह पीटा है। उसके शरीर में चोट के निशान आ गए है। हालत गंभीर है। चोट के कारण बच्चा खाना भी नहीं खा पा रहा है। जब  टीचर से बताया कि बेटे को क्यों पीटा? शिकायत करुंगा, तो उन्होंने कहा कि ऐसे ही पीटूंगा जो बिगाड़ना है बिगाड़ लेना। बच्चे के पिता से टीचर ने बुरा भला कहा । जिस पर चरण सिंह ने भावनपुर थाने में शिक्षक के खिलाफ तहरीर देते हुए रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts