ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ग्रीन ने जीता फाइनल
--- आईटीआई साकेत में चल रहा था 13वा विवेक पांडेय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट
मेरठ। आईटी आई साकेत के मैदान पर चल रहे 13वे आल इंडिया विवेक पान्डेय मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में ऋषभ क्रिकेट अकेडमी ग्रीन ने फाइनल जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की।
7 साल से 10 साल वर्ग में ऋषभ क्रिकेट एकाडेमी ग्रीन ने जी. सी.ए. क्रिकेट एकाडेमी को दो विकेट से हरा कर मैच जीता। टॉस ऋषभ क्रिकेट एकाडेमी ग्रीन ने जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। बल्लेबाजी करने आई जीसीए की टीम 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 171 रन ही बना सकी। इसमें रियो ने 40, लव ने 45, उत्सव ने 48 रन बनाये। गेंदबाजी में अरशान ने तोन, हमजा ने तीन व सुभान को दो विकेट मिले।रनों का पीछा करने उतरी ऋषभ क्रिकेट एकाडेमी ग्रीन ने 19 में 8 विकेट पर 172 रन बनाकर 2 विकेट से जीत प्राप्त की। टीम की ओर से अली ने 47, फैज ने 40 रन बनाए। गेंदबाजी में आरव ने 4, आदित्य व उत्सव ने 2-2 विकेट लिए। मुख्य अतिथि महावीर स्पोर्ट्स इंडस्ट्री व स्पोर्ट्स एक्स के निदेशक शोभित त्यागी ने विजेता व उप विजेता को ट्रॉफी देकर समानित किया। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि मैन आफ द सीरीज- शिवम्, बेस्ट बेटर राघव, सुभान व बेस्ट बॉलर आरव रहे। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में आईटीआई के प्रधानाचार्य सीपी अग्रवाल, विवेक कोहली, डा. केबी पान्डेय, शेखर, कुलदीप का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर अरमान अंसारी, प्रियाशु, प्रियाश सिहं, रितुराज रहे।
No comments:
Post a Comment