ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ग्रीन का हुआ सम्मान
मेरठ। 13वां विवेक पांडेय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट जीतने पर ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ग्रीन का शनिवार को ऋषभ अकेडमी स्कूल की ओर से सम्मान किया गया। आईटीआई में चल रहे 13वें विवे पांडे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइल में ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ग्रीन ने जीसीए की टीम को हराकर फाइनल अपने नाम किया था। इस मौके पर स्कूल के सचिव संजय जैन, प्रधानाचार्य मुकेश कुमार ने पूरी टीम को सम्मानित किया। इस मौके पर टीम के सभी खिलाड़ियों को पुरुस्कार भी दिए गए। क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि टूर्नामेंट के सभी वर्गों के समापन के बाद ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की ओर से सभी क्रिकेट खिलाड़ियों को स्वेटर का पुरुस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment