नवाब सिंह के भाई नीलू ने कोर्ट में किया समर्पण- 12 दिनों से पुलिस की टीमें कर रहीं थी तलाश
कन्नौज (एजेंसी)।कन्नौज जिले में किशोरी से दुष्कर्म में जेल गए सपा नेता नवाब सिंह यादव के भाई और मामले साक्ष्यों से छेड़छाड़ के आरोपित 25 हजार के इनामी नीलू यादव ने आखिरकार पुलिस को चकमा देते हुए कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया l पुलिस इस मामले में नीलू की करीब 12 दिनों से तलाश कर रही थी।
गौरतलब है कि बता दें कि दुष्कर्म कांड में आरोपी नवाब सिंह के जेल जाने के बाद पुलिस ने विगत 21 अगस्त को सह आरोपित पीड़िता की बुआ को गिरफ्तार किया l पूछताछ में उसने बताया कि नीलू ने किशोरी का मेडिकल न कराने और मामले में कुछ लोगों के नाम लेकर इसे साजिश बताने के लिए उसे दस लाख का प्रलोभन दिया था।
इसी के चलते वह मीडिया के सामने बयान देकर फरार हो गई थी। बुआ के बयान के बाद से ही पुलिस ने नीलू की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस की करीब 12 टीमें उसकी 12 दिनों से खाक छान रही थीं l इतना ही नहीं पुलिस ने उसके करीबी और संपर्क में रहे करीब 40, लोगों से पूछताछ भी की।
इसके बावजूद इसके नीलू पुलिस को चकमा देता रहा। इधर, नवाब की डीएनए रिपोर्ट आने के बाद पुलिस का शिकंजा और कड़ा हुआ, तो अखिरकार उसने मंगलवार को कोर्ट पहुंच विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया।
कन्नौज के एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि आरोपित नीलू यादव ने आज कोर्ट में सरेंडर कर दिया है।
No comments:
Post a Comment