सौरभ गंगवार बने मेरठ के नगर आयुक्त 

 अमित पाल प्रयागराज विकास प्राधिकरण के बनाए गए उपाध्यक्ष 

मेरठ। प्रदेश सरकार ने शनिवार को 29 आईएएस अफसरों का तबादला किया गया। इसमें 13 जिला अधिकारी भी हैं। मेरठ के नगर आयुक्त रहे डॉ. अमित पाल शर्मा को प्रयागराज विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया। उनके स्थान पर मेरठ के नगर आयुक्त सौरभ गंगवार बनाए गए है। इससे पहले सौरभ गंगवार सोनभद्र के सीडीओ के पद पर तैनात थे।

एक सप्ताह पहले नगर आयुक्त और महापौर के नेतृत्व में नगर निगम की बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें पार्षदों ने बीवीजी कंपनी समेत अन्य घोटाले पर नगर आयुक्त के समक्ष नाराजगी पेश की थी। हालांकि उन्होंने भी पार्षदों को निष्पक्ष कार्यवाही का आश्वासन दिया था।सितंबर के मौसम में बरसात होने के साथ शहर के नालों की स्थिति भी बेहद खराब हैं। जिसका मुद्दा बोर्ड बैठक में भी उठा था। नगर आयुक्त आईएएस सौरभ गंगवार का कहना है कि भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र में गड़बड़ी पर रोक समेत आगामी त्यौहारों को लेकर शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करना प्राथमिकता होगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts