मोबाईल तोड़ा , बीच बचाव के लिए आए दरोगा से छीना मोबाईल
मेरठ। शुक्रवार को थाना सिविल लाइन के कमिश्नरी चौराहे पर e रिक्शा चालक कार सवार युवकों की फोटो खींचना एक कैमरमैन को उस समय महंगा पड़ गया जब कार सवारों कैमरा मैन के साथ मारपीट करते हुए उसका मोबाईल छीन लिया। इसी बीच ड्यूटी पर दरोगा ने जब बीच बचाव करने का प्रयास किया तो कार सवारों ने दरोगा का मोबाइल छीन कर उसके साथ अभ्रता की। इसी बीच आसपास खड़े पत्रकार एकत्र हो गए। इसी कार सवार वहा से फरार हो गए।बताया जा रहा है मारपीट करने वाले एडवोकेट थे। इस मामले में कैमरामैन ने सीओ सिविल लाइन को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कारवाही करने की मांग की है।
घटना गुरुवार सुबह 11.30 मिनट की है। रोजाना की तरह पत्रकार कमिश्नरी चौराहे पर एकत्र थे। तभी स्टेडियम की तरफ से आई e रिक्शा चालक से कार नंबर यू पी 15 डीयू 7659 में से उतरे कुछ लोगों ने चालक के साथ मारपीट करने लगे तभी वहा खड़े पत्रकार शिवम मारपीट की फोटो खींचने लगे । तभी कार सवारों ने कैमरामैन के साथ मारपीट करनी आरंभ कर उसका मोबाईल छीन कर तोड़ दिया। तभी वहा ड्यूटी दे रहें दरोगा आशुतोष कैमरा मैन को बचाने के लिए आए तो कार सवारों ने दरोगा के साथ मारपीट कर उसका मोबाईल छीन लिया। घटना को अंजाम देने के बाद कार सवार वहा से फरार हो गए। इसके बाद सभी पत्रकार एकत्र होकर एस एस पी विपिन टाडा से मिलने गए। सभी ने मिलकर कार सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की। एसएस पी ने उन्हें सी ओ सिविल लाइन के पास भेज दिया। सी ओ अभिषेक तिवारी ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
No comments:
Post a Comment