एक घंटा की देरी से मेरठ दक्षिण पहुंची रैपिड रेल
यात्रियों ने पैसा वापस लौटने को लेकर काटा हंगामा
एनसीआरटीसी ने कहा सिस्टम मेंटिनेंस की वजह से ट्रेन में हुई देरी
मेरठ।रविवार की सुबह नमो भारत रैपिड रेल मेरठ साउथ स्टेशन पर 1 घंटे देरी से पहुंची तो यात्रियों ने हंगामा काटना शुरु कर दिया ।टिकट के पैसे वापस करने को लेकर यात्रियों ने हंगामा काटा वहीं एनसीआरटीसी के अधिकारियों का कहना है सिस्टम मेंटिनेंस के चलते यात्रियों को जो परेशानी उठानी पड़ी के लिए उसके लिए उन्हें खेंद है।
रविवार सुबह रैपिड रेल के मेरठ साउथ स्टेशन पर पहली ट्रेन सुबह 8:00 बजे साहिबाबाद के लिए रवाना हुई दूसरी ट्रेन एक घंटा देरी से पहुंची जिसको लेकर यात्री अक्रोसित हो गए और टिकट काउंटर पर हंगामा करते हुए अपना टिकट का पैसा वापसी मांगने लगे जैसे तैसे सुरक्षा कर्मियों ने यात्रियों को समझाया और अनाउंसमेंट करने लगे यात्रियों ने बताया कि ट्रेन की एक घंटा देरी से किसी का इंटरव्यू तो किसी का ऑफिस का टाइम निकल गया वहीं उन्होंने बताया कि मेरठ साउथ स्टेशन पर ना तो एक्सीलेटर चल रहे हैं और ना ही लिफ्ट जिस कारण महिलाओं और बुजुर्गों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और कहां इससे अच्छा तो भारतीय रेल है । एक घंटा देरी से पहुंची ट्रेन यात्रियों को लेकर साहिबाबाद के लिए रवाना हो गई और कुछ देर बाद यात्रियों को दुहाई हाल्ट पर उतार दिया इसके बाद यात्रियों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और दुहाई हाल्ट स्टेशन पर जमकर हंगामा कांटा इसके बाद यात्रियों को दूसरी ट्रेन से साहिबाबाद भेजा गया।
सफाई देते दिखाई दिए एनसीआरटीसी के अधिकारी
जैसे ही रैपिड के लेट होने पर यात्रियों के हंगामें की जानकारी रैपिड के अधिकारियों काे लगी तो वहां हड़कंप मच गया। अधिकारियों को आगे आना पड़ा । उनका कहना था कि प्रातः तकनीकी कारणों से मेरठ साउथ स्टेशन से पहली ट्रेन रवाना होने में विलंब हुआ जिससे यात्रियों को परेशानी भी हुई। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। ऐसी पुनरावृत्ति से बचने के लिए उपाय किए जा रहे हैं। हालांकि साहिबाबाद से पहली ट्रेन अपने निर्धारित समय पर रवाना हुई।इसलिए रविवार को सिस्टम मेंटिनेंस की वजह से नमो भारत सेवायें 15 मिनट की जगह अभी लगभग 30 मिनट से कम के अंतराल पर चलाई जा रही हैं। जल्द ही इसे 15 मिनट किया जाएगा ।
No comments:
Post a Comment