गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले मेधावियों का हुआ सम्मान
मेरठ। मेरठ कालेज मेरठ के एल-एल एम की छात्रा सुश्री बैजंती जौहरी ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में कल आयोजित दीक्षांत समारोह में प्रथम स्थान प्राप्त कर कुलपति गोल्ड मेडल एवं शंकर लाल मेमोरियल गोल्ड मेडल हासिल किया है।
बैजंती जौहरी ने विधि विषय में नेट परीक्षा भी उत्तीर्ण की है। वो न्यायिक सेवा में जाना चाहती हैं । राजकीय इंटर कालेज जरोदा के बाद विश्वविद्यालय के लीगल स्टडीज़ सेंटर से बीएएलएलबी करने वाली सुश्री जौहरी मेरठ कालेज में एल एल एम में प्रवेश लिया था। छात्रा की उपलब्धि पर विधि विभाग एवं मेरठ कालेज ने हर्ष जताया और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । मेरठ कॉलेज के ही रक्षा अध्ययन विभाग की एम ए की छात्रा वंशिका कौशिक ने भी कुलपति गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। इसी प्रकार गणित विभाग की एम ए की छात्रा राशि पूनिया ने भी कुलपति आनंदीबेन पटेल से गोल्ड मेडल प्राप्त किया है मेरठ कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर युद्धवीर सिंह ने मेरठ कॉलेज के इन मेधावियों का आज सम्मान किया। मेरठ कॉलेज के द्वारा इन गोल्ड मेडल को जीतने पर प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष डॉ ओपी अग्रवाल एवं सचिव श्री विवेक कुमार गर्ग ने हर्ष व्यक्त किया है। मेरठ कॉलेज के प्रेस प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी प्रोफेसर चंद्रशेखर भारद्वाज ने बताया कि मेरठ कॉलेज न केवल मेरठ बल्कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा कॉलेज है और चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के प्रत्येक दीक्षांत समारोह में मेरठ कॉलेज के अनेकों छात्र गोल्ड मेडल प्राप्त करते हैं यह मेरठ कॉलेज की ऐतिहासिक विरासत को दर्शाता है।
No comments:
Post a Comment