देवराना एक्सप्रेस ब्राण्ड श्रृखला का नया आउटलेट खोला गया 

मेरठ ।  देवराना की एक्सप्रेस ब्राण्ड श्रृखला का मेरठ में विस्तृत रेंज के साथ के.6 , पीवीएस मॉल के सामने शास्त्रीनगर में शुभारम्भ हो गया है। बेहतरीन खानपान व स्वाद के लिए प्रसिद्व देवराना द्वारा , एक्सप्रेस ब्राण्ड के साथ मिठाईयॉ , नमकीन , ब्रेकरी व चाट, नॉर्थ व साउथ इंडियन व्यंजन लॉन्च किये हैं। जिसमें खानपान का वही पारम्परिक स्वाद उपलब्ध होगा। जिसके लिऐ देवराना जाना जाता है।
देवराना एक्सप्रेस के इस आउटलेट पर शाकाहारी व्यंजनो के साथ मिठाईया व ब्रेकरी की विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध होगी।
 
देवराना के प्रबन्ध निदेशक , एमडी और मुख्य कार्यपालक अधिकारी सीईओ अभिनव सिंह ने कहा शास्त्रीनगर में नया आउटलेट 5000 वर्गफुट में फैला है , जो देवराना की रणनीति का हिस्सा है ताकि वह अपने दायरे का विस्तार कर सके और अपनी पेशकशो को और अधिक सुलभ बना सके। एक्सप्रेस मॉडल शहरी निवासियों के लिए तैयार किया गया है , जो त्वरित लेकिन प्रामणिक भोजन अनुभव चाहते हैं। यह दृष्टिकोण उन उपभोक्ताओं की बदलती जीवनशैली के साथ मेल खाता है जो अपने भोजन विकल्पों में गति और गुणवत्ता दोनो को महत्व देते है। देवराना एक्सप्रेस मॉडल के आउटलेट पर रेस्टोरेन्ट के साथ स्वादिष्ट मिठाईयों की ज्यादा वैराइटी मिलेगी साथ ही यहा ब्रेकरी , नमकीन , केक , की विस्तृत रेंज हैं।  

देवराना एक्सप्रेस रेस्टोरेंट के अलावा बेहतरीन इन्टीरियर के साथ पार्टी हाल भी तैयार किया गया है। देवराना एक्सप्रेस मॉडल के अन्य आउटलेट रूडकी रोड मेरठ , देहरादून , दिल्ली , राजस्थान , इम्फाल , (मणीपुर) खोले गये है। देवराना एक्सप्रेस तेजी से विभिन्न शहरो में अपने रेस्टोरेंट का विस्तार कर रहा हैं।    

No comments:

Post a Comment

Popular Posts