शोभित विश्वविद्यालय के विधि संकाय के विद्यार्थियों का ज़िला न्यायालय में अकादमिक भ्रमण
मेरठ। शोभित विश्वविद्यालय, मेरठ के विधि संकाय के विद्यार्थियों ने निदेशक प्रोफेसर प्रमोद कुमार गोयल के नेतृत्व में और सहयुक्त आचार्य डॉ. परनतप कुमार दास, सहायक आचार्य डॉ. सीमा मोदी, और पवन कुमार के संरक्षण में ज़िला न्यायालय का अकादमिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को न्यायिक प्रक्रिया और व्यवस्थाओं से अवगत कराना था।
भ्रमण के दौरान ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश और अन्य वरिष्ठ न्यायिक अधिकारियों ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने विद्यार्थियों को समर्पण और सत्यनिष्ठा के महत्व को समझाते हुए उनसे उम्मीद जताई कि वे विधि के क्षेत्र में उत्कृष्ट ज्ञान प्राप्त करेंगे और योग्य विधिवेत्ताओं के रूप में न्यायिक प्रतिष्ठान को गौरवान्वित करेंगे।
संवादात्मक सत्र के उपरांत विद्यार्थियों ने विभिन्न न्यायालयों और कार्यालयों का भ्रमण किया, जहां उन्होंने न्यायिक और प्रशासनिक अभिलेखों के प्रबंधन का गहन ज्ञान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने लोक अदालत और स्थाई लोक अदालत के इतिहास, गठन, आवश्यकता और उपयोगिता की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय लोक अदालत में भी प्रतिभाग किया, जिससे उन्हें विधिक सेवा के विभिन्न आयामों को समझने का अवसर मिला।
मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य श्री रोहिताश्व कुमार अग्रवाल, एडवोकेट, तथा मेरठ बार एसोसिएशन के महासचिव श्री अमित कुमार दीक्षित, एडवोकेट, ने विद्यार्थियों का स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
No comments:
Post a Comment