कैम्पस एक्टिववियर ने मुज़फ्फरनगर में लॉन्च किया अपना नया स्टोर

मुज़फ्फरनगर। भारत के प्रमुख स्पोट्र्स एवं एथलेज़र फुटवियर ब्राण्ड्स में से एक कैम्पस ने मुज़फ्फरनगर के गोशाला रोड पर नए स्टोर को लॉन्च किया है, जिसका संचालन वरुणा रिटेल द्वारा किया जाएगा। 808 वर्गफीट में फैला यह स्टोर प्लॉट नं. 4, गोशाला रोड मुज़फ्फरनगर, 251002 में स्थित है। यह स्टोर उच्च गुणवत्ता के फैशनेबल और किफ़ायती स्नीकर्स की व्यापक रेंज लेकर आएगा। भव्य ओपनिंग के अवसर पर कैम्पस स्पेशल प्रोमोशनल ऑफर्स भी लेकर आया है, जिसके तहत उपभोक्ता स्टोर से खरीददारी करने पर 20 फीसदी तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं।

इस अवसर पर निखिल अग्रवाल (सीईओ, कैम्पस एक्टिववियर) ने कहा, गोशाला रोड पर अपने नए आउटलेट का लॉन्च करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, जो हर कदम पर उपभोक्ताओं को किफ़ायती दाम पर बेहतरीन गुणवत्ता के स्टाइलिश फुटवियर उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हमारा नया स्टोर बेहतर विज़िबिलिटी, किफ़ायती दामों के साथ उन्हें खरीददारी का बेजोड़ अनुभव प्रदान करेगा। कैम्पस में हम अपने उपभोक्ताओं की फैशन संबंधी ज़रूरतों को समझते हैं और हर किसी को प्रोत्साहित करते हैं कि स्टाइल, आत्मविश्वास और अपनी भावनाओं की अभिव्यक्ति की इस यात्रा में हमारे साथ शामिल हों। हमारी यात्रा कभी न रुकने वाली ऊर्जा से भरपूर हैं और हम उपभोक्ताओं से मिले भरोसे एवं सहयोग के लिए उनके आभारी हैं। ब्राण्ड की विस्तार योजनाओं के तहत इस स्टोर का लॉन्च किया गया है, जो मल्टी चैनल सेल्स दृष्टिकोण और फैशनेबल फुटवियर्स के साथ उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को पूरा करने और उनकी खरीददारी के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत है। 

नए लॉन्च किए गए स्टोर में कैम्पस के लोकप्रिय स्नीकर्स और आधुनिक फुटवियर जैसे जैसे नाइट्रो फ्लाय, नाइट्रो बूस्ट की व्यापक रेंज उपभोक्ताओं को खरीददारी का बेजोड़ अनुभव प्रदान करेगी। रोज़मर्रा के विभिन्न मौकों और फैशन संबंधी ज़रूरतों के लिए कई तरह के विकल्पों के साथ इस स्टोर में हर किसी के लिए कुछ न कुछ है। यह पहल उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करने की कैम्पस एक्टिववियर की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। 

आने वाले समय में भी कैम्पस हर मौके के लिए स्टाइलिश प्रोडक्ट्स लाता रहेगा और उपभोक्ताओं को शानदार प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराकर अपनी अनूठी छाप छोड़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा। वर्तमान में ब्राण्ड के 288 स्टोर्स हैं, यह संख्या लगातार बढ़ रही है, ऐसे में कैम्पस आज पहले से कहीं अधिक सुलभ गया है। ब्राण्ड का उद्देश्य भारत का सबसे पसंदीदा एथलेज़र ब्राण्ड बनना है और इसी सोच के साथ ब्राण्ड हर बार फैशनेबल फुटवियर्स के साथ डिज़ाइन और इनोवेशन पर नया दांव लगाने के लिए तैयार है।

उपभोक्ताओं और हितधारकों से मिले सहयोग के बीच कैम्पस के प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता और डिज़ाइनों को देश भर से विभिन्न नगरों और शहरों के लोगों ने खूब पसंद किया है और इसके लिए ब्राण्ड उनका आभारी है। समय के साथ अपने आप में बदलाव लाते हुए कैम्पस युवाओं में जूतों के बारे में सजगता बढ़ाने और उन्हें आत्मविश्वास के साथ अपनी भावनाओं की अभिव्यक्ति में सक्षम बनाने के लिए तत्पर है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts