राज्यपाल ने एमआईटी की खुशी शर्मा को दिया चौधरी चरण सिंह स्मृति प्रतिभा सम्मान 

 मेरठ।  चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के 36वें दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय की कुलाधिपति और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी की छात्रा खुशी शर्मा को चौधरी चरण सिंह स्मृति प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया। खुशी शर्मा ने बीएससी एग्रीकल्चर में 78.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। छात्र को चौधरी चरण सिंह स्मृति प्रतिभा सम्मान गोल्ड मेडल प्रदान किया गया।

यह सम्मान उन्हें पूरे विश्वविद्यालय में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने के लिए दिया गया। यह उपलब्धि न केवल खुशी के लिए बल्कि पूरे मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के लिए भी गर्व का विषय है। इस अवसर पर एमआईटी  के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, निदेशक डॉ आलोक चौहान, प्राचार्य डॉ हिमांशु शर्मा, और बीटेक निदेशक डॉ. सोमेंद्र शुक्ला  ने बधाई दी। 

प्राचार्य डॉ हिमांशु शर्मा ने कहा की खुशी शर्मा की इस उपलब्धि ने एमआईटी को गौरवान्वित किया है और संस्थान के अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनी है। यह सम्मान न केवल खुशी की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है, बल्कि एमआईटी के उच्च शैक्षिक मानकों और उत्कृष्ट शिक्षण प्रणाली का भी प्रमाण है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts