सनी देओल की बॉर्डर में फौजी बनेंगे दिलजीत दोसांझ
मुंबई। सनी देओल की 'बॉर्डर 2' में वरुण धवन के बाद अब दिलजीत दोसांझ की एंट्री हुई है। गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ 'बॉर्डर 2' के कलाकारों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। सनी देओल ने सोशल मीडिया पर ये खबर शेयर करते हुए फैंस को खुशखबरी दी है।

सोशल मीडिया पर दिलजीत दोसांझ का वीडियो सनी देओल ने शेयर कर उनका खास अंदाज में स्वागत किया है। एक्टर ने साल 2023 में 'गदर 2' से बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया था। अब जल्द ही वो 'बॉर्डर 2' से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाले है। दिलजीत दसांझ का स्वागत करते हुए सनी देओल ने लिखा, बॉर्डर2 की बटालियन में फौजी दिलजीतदोसांझ का स्वागत है।'

वीडियो में बैकग्राउंड में दिलजीत की आवाज सुनी जा सकती है, जहां वह कहते हैं, 'इस देश के तरफ उठने वाली हर नजर झुक जाती है खौफ से... इन सरहदों पर जब, गुरु के बाज पहरा देते हैं।' सोशल मीडिया पर दिलजीत का ये वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। उनकी दमदार आवाज सुन आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

वीडियो साझा करते हुए दिलजीत ने लिखा, ‘पहली गोली दुश्मन चलाएगा और आखिरी गोली हम!’ ऐसी शक्तिशाली टीम के साथ होने और अपने सैनिकों के पदचिन्हों पर चलने पर मुझे गर्व है।’ वीडियो में फिल्म का रोंगटे खड़े कर देने वाला गीत ‘संदेशे आते हैं’ ने इसके एहसास को और भी बढ़ा दिया।
इससे पहले सनी देओल ने 'बॉर्डर 2' में वरुण धवन की एंट्री की भी घोषणा की थी। पोस्ट में यह भी बताया गया कि फिल्म 23 जनवरी, 2026 को गणतंत्र दिवस सप्ताहांत के दौरान रिलीज होने वाली है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts