स्वतंत्रता सेनानी एवं सांस्कृतिक धरोहर संग्रहालय प्रदर्शनी का आयोजन 

 मेरठ।  चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग स्थित स्वतंत्रता सेनानी एवं सांस्कृतिक धरोहर संग्रहालय में भगवान विष्णु के विभिन्न स्वरूपों को लेकर विष्णु शिल्पाकृतियो एवं चित्रों का अंकन- एक धरोहर  विषय पर प्रदर्शनी का आयोजन विभाग अध्यक्ष प्रो के के शर्मा के निर्देशन में किया गया।

 इस प्रदर्शनी का उद्घाटन बागपत लोकसभा क्षेत्र से सांसद डॉक्टर राजकुमार सांगवान, प्रो विघ्नेश कुमार, प्रो के के शर्मा ,प्रो आराधना ,प्रोफेसर ए वी कौर ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन, पुष्पार्चन व फीता खोलकर किया।इस प्रदर्शनी में भगवान विष्णु के समय-समय पर विभिन्न स्वरूपों को चित्रों के माध्यम से रेखांकित किया गया है। विद्यार्थियों व जिज्ञासुओ के लिए यह प्रदर्शनी अत्यंत लाभप्रद सिद्ध होगी। इस अवसर पर डॉक्टर राजकुमार सांगवान ने कहा कि इतिहास का विद्यार्थी होने के नाते मुझे यहां आकर यह गर्व अनुभव हो रहा है कि इतिहास विभाग में इतना सुंदर, अमूल्य धरोहर, गौरवशाली परंपरा और संस्कृति के अवशेष सुरक्षित संजोकर रखे हुए हैं। ऐसे प्रदर्शनी कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों को नए दृष्टिकोण से अपने अतीत को समझने का अवसर प्राप्त होता है। शिल्प कला का यह अद्भुत उदाहरण है। सभी को चाहिए कि इस प्रदर्शनी का अवलोकन कर नवीन जानकारी प्राप्त कर सकें। डॉ राजकुमार सांगवान ने प्रोफेसर विघ्नेश कुमार की अध्यक्षता में मेरठ कॉलेज के इतिहास विभाग की स्मृतियों को ताजा करते हुए कहा कि प्रो विघ्नेश जी ने उस समय मुझे अवसर देकर इतना समय जनता के बीच देने में सहयोग किया कि आज मैं संसद में पहुंच सका। इस अवसर पर विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर के के शर्मा ने मुख्य अतिथि सहित सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि  सांसद डॉक्टर राजकुमार सांगवान  का सहयोग व सानिध्य हमेशा हमें समय-समय पर प्राप्त होता रहा है। विभाग की और से मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं इस तरह के क्रिएटिव कार्यक्रम विभाग बहुत शिद्दत के साथ भविष्य में भी करता रहेगा। इस अवसर पर रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार वर्मा ने इतिहास विभाग के इस प्रकार के आयोजनों की सराहना करते हुए कहा कि जन सामान्य एवं विद्यार्थियों को नई-नई ऐतिहासिक और सांस्कृतिक जानकारियां प्रदान करने में विश्वविद्यालय का इतिहास विभाग नित्य नये आयाम गढ़ रहा है, इसके लिए विश्वविद्यालय का इतिहास विभाग बधाई का पात्र है। प्रोफेसर मृदुल गुप्ता प्रोफेसर के के शर्मा प्रोफेसर विघ्नेश कुमार प्रोफेसर आराधना प्रोफेसर एवी कौर, प्रोफेसर जमाल अहमद सिद्दीकी,डॉ विवेक त्यागी , डॉक्टर कुलदीप कुमार त्यागी डॉक्टर योगेश कुमार डॉ मनीष त्यागी डॉक्टर शालिनी प्रज्ञा प्रो. रेनू जैन प्रो.अपर्णा वत्स डॉ अंजलि, प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार गुप्ता , नकुल तेवतिया, राहुल सहित सैकड़ो छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts