सांसद व मंडलायुक्त ने दिखाई पोषण जागरूकता रैली का हरी झंडी 

प्रतिदिन की गतिविधि डेशबोर्ड पर होगी अपलोड़ 

 मेरठ। शुक्रवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर 2024 का  सांसद  अरूण गोविल,  जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गौरव चौधरी, मण्डलायुक्त, मेरठ मण्डल सेल्वा कुमारी जे , मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल , मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अशोक कटारिया  एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी रामसेवक  द्वारा हरी झण्डी दिखाकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं की पोषण जागरूकता रैली रवाना कर पोषण माह का शुभारम्भ किया गया। 

  पोषण रैली में 300 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं, मुख्य सेविकाओं एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे। इस वर्ष राष्ट्रीय पोषण माह 2024 का मुख्य फोकस पोषण से सम्बन्धित सामाजिक और व्यवहार परिवर्तन, संचार सामुदायिक सहभागिता एवं जन जागरूकता लाने हेतु प्रचार-प्रसार कर जन मानस में पोषण स्तर में सुधार लाना है। प्रत्येक वर्ष की तरह 1 सितम्बर 2024 से 30 सितम्बर तक "राष्ट्रीय पोषण माह" मनाया जायेगा ।जिसमें पोषण कलैण्डर के अनुसार प्रतिदिन पोषण की गतिविधि आयोजित की जायेंगी। 

पोषण माह की मुख्य थीम 1-एनीमिया (टेस्ट, ट्रीट, टॉक) 2-वृद्धि निगरानी, 3-ऊपरी आहार, 4-पोषण भी पढ़ाई भी (पी.बी.पी.बी.), बेहतर प्रशासन के लिए प्रौद्योगिकी है। आंगनबाड़ी केन्द्र पर कलेण्डर के अनुसार प्रतिदिन निर्धारित गतिविधि करके भारत सरकार द्वारा विकसित जन आन्दोलन डैशबोर्ड पर फीड/अपलोड किया जायेगा। ग्राम स्तर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा विभिन्न सामुदायिक गतिविधियों जैसे-पोषण पढ़ाई, वजन दिवस, पोषण पंचायत, पोषण रैली, स्वच्छता दिवस, अन्न प्रासन्न, गोद भराई बच्चों के साथ प्रतियोगिता जैसे नवजात शिशु को 6 माह तक स्तनपान, साफ-सफाई तथा खान-पान में मौसमी सब्जियों के प्रयोग तथा व्यवहार परिवर्तन हेतु जनमानस को जागरूक किया जायेगा। उक्त गतिविधि सभी कन्वर्जेन्स विभाग-स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, उद्यान विभाग, आयुष विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन के साथ मिलकर 1 सितम्बर  से 30 सितम्बर  तक पोषण माह का सफल आयोजन. सुनिश्चित किया जायेगा।अन्त में जिला कार्यक्रम अधिकारी, मेरठ द्वारा जन प्रतिनिधियों एवं समस्त अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए पोषण माह रैली कार्यक्रम का समापन किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts