मनोविज्ञान में एलुमिनी मीट का आयोजन 

पुराने साथियों ने पुरानी यादाें को किया ताजा 

  मेरठ।  सीरसीएसयू  के मनोविज्ञान विभाग में एलुमिनी मीट–2024 का  आयोजन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड पर रखा गया। इस मीट में पुरातन विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यार्थियों में आईपीएस अधिकारी, अजय कुमार; जिला जज, कविंद्र सिंह, प्रोफेसर, कुमकुम पारीख, शिक्षिका अचला त्यागी, काउंसलर, प्रतीक्षा, मनोवैज्ञानिक, डॉ अलका शर्मा,  आरती त्यागी, पूजा तोमर,  मेहा सिंह, स्वाती दीक्षित एवं स्कूल संचालक निशा त्यागी उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. संजय कुमार,  अपने अलुमिनी मीट के महत्व को बताते हुए कहा कि ये ऐसा कार्यक्रम है जहां हम अपने पुराने साथियों के साथ परिसर की यादें ताजा करते हैं और अपने शिक्षकों को उनके द्वारा हमारी सफलता में निभाई गई भूमिका के लिए धन्यवाद देते हैं। उन्होंने सभी पुरातन विद्यार्थीयों से अपने समय के फोटो आदि साझा करने का निवेदन किया ताकि उन फोटो और वीडियो से एक लाइव स्टोरी तैयार कर एलुमिनी मीट–2025 में प्रस्तुत किया जा सके। पुरातन छात्रों ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि विभाग के शिक्षकों ने जिस प्रकार से उनके व्यक्तित्व को व्यक्तिगत रूप से भी कौशलपूर्ण बनाया है शायद इसी वजह से आज वे बेहतर मुकाम पर बैठे हैं और भविष्य में भी इसी प्रकार की परंपरा विभाग में बनी रहे इसकी वे कामना करते हैं। विभाग के परस्तनातक विद्यार्थियों पूजा शर्मा, गोविंद, मानसी आदि ने कई रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से सबका मनोरंजन करवाया।  कार्यक्रम का संचालन परास्नातक विद्यार्थी भूपेंद्र सिंह ने किया। इस दौरान विभाग के शिक्षक प्रो० अल्पना अग्रवाल, डॉ अंशु अग्रवाल, रिशु शर्मा, डॉ० पूनम देवदत्त, निशु साहनी के साथ विभाग के अन्य विद्यार्थी रुकैया, अखिल, सागर, अर्शी, कृतिका  आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts