मटका के सेट से नोरा फतेही का पहला लुक सामने आया

मुंबई। ग्लोबल सेंसेशन नोरा फतेही अपनी आने वाली फिल्म 'मटका' की शूटिंग में व्यस्त हैं। ऑनलाइन सामने आई कुछ बीटीएस तस्वीरों में, वह एक शानदार वाइट फ्लोरल साड़ी पहने हुए दिखाई दे रही हैं।
एक्ट्रेस ने ट्रेडिशनल साड़ी लुक को पूरी तरह से अपनाया, जिससे सोशल मीडिया पर फैंस उनके स्टाइल के दीवाने हो गए। तस्वीरों में वह अपने को-स्टार वरुण तेज और क्रू मेंबर्स के साथ दिखाई दे रही हैं। जब से तस्वीरें सामने आई हैं, उनके फैंस फिल्म में उनके किरदार के बारे में और ज़्यादा जानकारी पाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इससे पहले, हैदराबाद में शूटिंग शेड्यूल के दौरान, नोरा को पैर में गंभीर चोट लग गई थी और डॉक्टरों ने उन्हें दो महीने तक ठीक होने और रिकवरी की सलाह दी थी। अभिनेत्री सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस के साथ अपनी रिकवरी प्रोसेस के हर फेज को साझा कर रही हैं।
अपनी चोट के बावजूद, वह फिलहाल 'मटका' के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग कर रही हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts