अस्पताल और स्कूलों में नहीं करने दूंगा लूट -विधायक अतुल प्रधान
बोले, भाजपा के लोग लुटेरों के साथ, लगता है लूट में उनकी भी हिस्सेदारी
निरीक्षण के लिए लखनऊ से आएंगी कमेटी
मेरठ। अतुल प्रधान ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इस समय जिले के निजी अस्पताल और स्कूलों में लूट चल रही है. वह इसी पार्टी के नेताओं के इशारे पर चल रही है। इस लूट को वह बिल्कुल चलने नही देंगे। पिछली बार जब उन्होंने आंदोलन किया था तो भाजपा नेता लुटेरों के पक्ष में आकर खड़े हो गए थे। इससे स्पष्ट है कि इस पार्टी के नेताओं की भी इस लूट में हिस्सेदारी है। इसी लूट के विरोध में 10 अक्टूबर को आंदोलन की शुरुआत की जाएगीञ यह आंदोलन कब तक चलेगा, यह अभी तय नहीं है। आंदोलन के पहले दिन 10 हजार लोग कलक्ट्रेट परिसर में आएंगे। वही आंदोलन काे देखते हुए विधानसभा की याचिका समिति ने विधायक अतुल की शिकायत पर एक कमेटी का गठन किया है। जिसमें जनप्रतिनिधियों को रखा गया है जो मेरठ के अस्पतलों का निरीक्षण करेगी।
अतुल प्रधान ने बुधवार को शास्त्री नगर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता की. कहा कि इस समय निजी अस्पताल, लैब संचालक, निजी स्कूल के मालिकों ने जनपद भर में लूट मचाई हुई है। यदि सरकारी अस्पताल में बेहतर सुविधा मिले तो मरीज प्राइवेट अस्पताल में क्यों जाएगा।सरकारी स्कूल में बेहतर शिक्षा मिले तो अभिभावक प्राइवेट स्कूल में अपने बच्चों को क्यों पढ़ाएगा । इस समय एक मरीज को बुखार आने पर 50 हजार का खर्चा हो रहा है। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने अतुल प्रधान पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया था. जब उनसे इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अंकुश चौधरी उनके भाई है। उनके इस मामले मे विचार एक भी है।
अतुल प्रधान ने कहा स्कूल में फीस मनमाने ढंग से वसूली जा रही है। किताबें और ड्रेस तक स्कूल के बताए स्थान से अभिभावक खरीदने को मजबूर है। इन्हीं समस्याओं को लेकर सपा आंदोलन कर रही है। अस्पताल और स्कूलों की शिकायत सदन याचिका समिति में भी की गई है। कहा कि उनकी लड़ाई न तो डॉक्टरों से हैं और न ही आइएमए से हैं. उनकी लड़ाईव्यवस्था से है।
भाजपा अनुशासित पार्टी है. इसके हर कार्यकर्ता व पदाधिकारी दायरे व मर्यादा में रहकर कार्य करते हैं। किसी सपा नेता द्वारा लगाए जा रहे अनर्गल और निराधार आरोप के बारे में जनता समझती है कि मानसिकता से आरोप लगाया जा रहा है। भाजपा जनहित में कार्य करती है।
सुरेश जैन ऋतुराज, महानगर अध्यक्ष, भाजपा
No comments:
Post a Comment