कच्चे लालच में आकर गवा बैठा 40 लाख रूपये
आईपीएल के नाम पर युवक से लाखों की ठगी
मेरठ। शॉट कट अपनाने में मोटा पैसा कमाने के चक्कर में अपनी जमा पूंजी को दांव से लगाने से नहीं कतरा रहे है। कंकरखेडा के एक व्यक्ति ने दोस्त के कहने पर आइपीएल में सटटा लगाया । जहां उसे मुनाफा हुआ । वही से वह ठगों के जाल में ऐसा फंसा अपनी सारी जमापूंजी लगा दी। अपनी पीड़ित व्यक्ति ने कप्तान से शिकायत दर्ज करायी है।
एसएसपी कार्यालय पहुंचे कासमपुर निवासी रोहित गिल ने पुलिस से शिकायत की है। पीड़ित रोहित ने एसएसपी को अपना शिकायत पत्र देकर न्याय मांगा है। आरोप है कि उसके साथ आईपीएल में सट्टा लगाने के नाम पर 40 लाख रुपयों से ज्यादा की ठगी हुई है।पीड़ित रोहित गिल ने बताया कि एक व्यक्ति से मेरी मुलाकात मेरे एक दोस्त ने कराई थी। उक्त युवक ने बताया कि हम आईपीएल में टीमें खरीदते हैं। उसमें पैसा लगाओ तुम्हें मोटा मुनाफा होगा। उसने बताया कि वो पूरा सेशन से लेकर मैच की हर बॉल को खरीदता है। उसके कहने पर मैंने पैसे लगाने शुरू कर दिए। पहले थोड़ा पैसा लगाया तो उसका मुझे मुनाफा मिलने लगा।पीड़ित ने बताया मुनाफा मिलने के बाद मुझे भरोसा हो गया। मैंने रकम बढ़ा दी। पिछले दिनों मैंने इसमें 20 लाख रुपए ऑनलाइन, 20 लाख कैश लगा दिया। साथ ही घर में जो 10 से 15 लाख रुपयों का सोने का जेवर था वो भी गिरवी रखवाकर उस रकम को भी सचिन के कहने पर आईपीएल में लगा दिया। लेकिन अब उसने पैसे देना बंद कर दिया है।
पीड़ित रोहित ने बताया जब मैंने अपना मुनाफा मांगा तो उसने मुझे धमकाते हुए कहा कि वो कोई पैसा नहीं देगा। उसने ये भी कहा अगर मैंने पैसे मांगे तो वो मुझ पर सट्टा खेलते हो इसका मुकदमा करा देगा। झूठी रिपोर्ट कर देगा। आरोपी ने कहा था कि वो कुल निवेश पर पचास प्रतिशत का मुनाफा देगा। लेकिन अब कोई पैसा नहीं मिल रहा। वहीं पीड़ित का आरोप है कि 9 सितंबर को तीसरे युवक के दफ्तर में उस व्यक्ति ने मुझे और मेरी पत्नी को बुलाया और मारपीट की है। मेरे जैसे और भी कई लोग हैं जिनसे इन लोगों ने ठगी की है। अपने पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी देते हैं।
No comments:
Post a Comment