ईशान खट्टर की द परफेक्ट कपल ओटीटी पर हुई रिलीज

नई दिल्ली। ओटीटी की दुनिया पर एक क्राइम थ्रिलर सीरीज ने दस्तक दी है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता ईशान खट्टर ने भी अहम भूमिका निभाई है। क्राइम ड्रामा और मिस्ट्री थ्रिलर के शौकीन के लिए द परफेक्ट कपल  बेस्ट च्वॉइस हो सकती है। निकोल किडमैन के साथ ईशान सीरीज की जान हैं।
सुजैन बियर के निर्देशन में बनी वेब सीरीज द परफेक्ट कपल का निर्माण जॉन स्टार्क ने किया है। यह 2018 में आई एलिन हिल्डरब्रांड की नोवेल पर आधारित है। सीरीज का जॉन क्राइम और मिस्ट्री ड्रामा है।


द परफेक्ट कपल में अमेलिया (ईव हेवसन) एक जूलॉजिस्ट होती है, जो एक अमीर घराने में बेंजी (बिल्ली हॉले) से शादी कर रही है। हालांकि, रिहर्सल डिनर के बाद उस वक्त शादी समारोह में ग्रहण लग जाता है, जब विनबरी स्टेट में एक शव बरामद होता है और एक गहरे राज का खुलासा होता है। सीरीज में ग्रीर की भूमिका निकोल ने निभाई है, जबकि शूटर दीवाल का रोल ईशान खट्टर ने निभाया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts