जीटीबी  स्कूल में शिक्षक दिवस का आयोजन

 मेरठ। वेस्ट एण्ड रोड स्थित गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में आज शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ केक काटकर व प्रधानाचार्य जी को कार्ड भेंट करके किया गया। 
बच्चों ने अपने अध्यापकों के लिए कविता के माध्यम से अपने दिल के भाव व्यक्त किए। इस अवसर पर अनुशासन समिति के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये तथा सभी टीचर्स को कार्ड व गिफ्ट देकर शुभकामनाएं दी। आज के दिन सभी बच्चों ने स्कूल का कार्यभार संभाला तथा अपने अध्यापकों की तरह बनने की कोशिश की। सभी बच्चों ने अपना अपना हुनर दिखाया।
चेयरमैन सरदार इंद्रजीत सिंह सलवान व प्रधानाचार्य डॉ. कर्मेन्द्र सिंह ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा की शिक्षा के क्षेत्र में अपना व अपने स्कूल का नाम रोशन करे तथा अपने स्कूल की प्रसिद्धि को आसमान तक लेकर जाएं। साथ ही शिक्षकों को उनके दायित्व को ईमानदारी से निभाने के लिए प्रेरित भी किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts