कोर्ट मैरिज के लिए मेरठ बुलाया हापुड़ छोड़कर फरार हुआ प्रेमी
निकाह का झांसा देकर युवती की लूट रहा था अस्मत ,आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
मेरठ। प्यार में धोखा मिलना आम हो गया है। कोई दिन ऐसा जाता हो जब कोई ने युवती प्यार में धोखा न खा रही हो। एक ओर मामला प्रकाश में आया है। जहां पहले युवक ने युवती को निकाह का झांसा देकर तीन साल तक उसकी अस्मत लूटी जब युवती ने निकाह का दबाव बनाया तो उसे कोर्ट मैरिज करने के मेरठ बुला दिया। लेकिन आरोपी युवक उसे हापुड़ पर अकेला छोड़कर रफचक्कर हो गया। अपने को ठगा सा समझी युवती ने पूरा घटनाक्रम अपने परिजनों को बताया तो वहां कोहराम मच गया। युवती ने किठौर थाने में पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है । अब पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
दरअसल किठौर में रहने वाली एक युवती को पड़ोस में रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रंसग हो गया। युवक ने युवती से निकाह झांसा देकर तीन साल से उसकी आबरू लूटता रहा। जब युवती ने युवक से निकाह का दबाव बनाया तो युवक ने उसे मेरठ में चल कर कोर्ट मैरिज करने का आश्वासन दिया। जिस पर दोनो मेरठ हापुड़ वाहन से पहुंचे। लेकिन हापुड़ अडडे पहुंचते ही युवक किसी युवती को छोड़कर फरार हो गया। युवती अपने प्रेमी की तलाश में रात भर भटकती रही। थकहार कर उसने अपने परिजनो को पूरी जानकारी दी। रात को भटकती हुई पीड़िता अपने घर पहुंची।जिसके बाद परिवार के लोगों ने आरोपी से उसके निकाह की बात कही तो आरोपी ने उसे पहचानने से भी इनकार कर दिया।आरोपी युवक युवती और उसके परिवार वालों को पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दे दी। पीड़ित युवती के परिवार वाले उसे लेकर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment