गैस रिफलिंग के दौरान बीड़ी से लगी आग,मची अफरा-तफरी

मेरठ। गंगानगर थाना क्षेत्र के मसूरी गांव के मुख्य बाजार स्थित गैस चूल्हा रिपेयरिंग की दुकान में रिफिलिंग के दौरान बीड़ी के पतंगे सिलिंडर में आग लग गई। इससे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया।

ग्रामीणों के अनुसार गैस चूल्हा रिपेयरिंग की दुकान चलाने वाला दुकानदान अवैध रूप से बड़े सिलिंडर से छोटे सिलिंडर में गैस रिफिल कर रहा था। उसी समय दुकान के पास एक व्यक्ति बीड़ी पी रहा था। लीक हुई गैस ने बीड़ी के पतंगे से आग पकड़ ली। आग की तेज लपटें सिलिंडर से निकलने लगी। आसपास के लोग मौके से भाग गउ। कुछ लोगों ने मिट्टी व गीला कपड़ा डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। हालांकि उन्हें कामयाबी नहीं मिली।

सिलिंडर में बची गैस खत्म होने पर आग बुझ पाई। ग्रामीणों के अनुसार दुकान के आसपास घर बने हैं। अगर सिलिंडर भरा होता तो यहां बड़ा हादसा हो सकता था। ग्रामीणों की माने तो दुकानदार टैक्सी चलाता है और कई सालों से गैस चूल्हा रिपेयरिंग की आड़ में अवैध रूप से रिफिलिंग है। सीओ सदर देहात का कहना है कि थाना पुलिस से बात कर घटना की जांच कराई जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts