तेज बाइक चलाने का विरोध करने की फा
यरिंग 

 घर के बाहर बैठे बुजुर्ग व महिला को लगी गोली 

मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट के श्याम नगर में  गली में तेज बाइक चलाने का विरोध करना युवक भारी पड़ गया। दबंगों ने पीड़ित युवक के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस दौरान एक गोली घर के बाहर बैठे बुजुर्ग और महिला को जा लगी। इसमें घायल हो गए। सूचना पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

 घटना बीती रात की है। श्यामनगर गली नंबर 8 के रहने वाले समीर अपनी गली में देर रात खड़े थे। इस दौरान कुछ युवक तेज रफ्तार से बाइक गली में दौड़ा रहे थे। तभी समीर ने उन्हें तेज स्पीड चलाने से रोका और कहा कि गली में लोग टहलते हैं। ऐसे में कोई भी हादसा हो सकता है।उस समय बाइक सवार लड़कों ने कुछ नहीं कहा। लेकिन थोड़ी देर बाद 6 से अधिक युवकों ने समीर के घर पर पहुंच गए और फायरिंग शुरू कर दी। दबंगों की एक गोली अपने घर के बाहर बैठे बुजुर्ग शाहिद के पैर में जा लगी। जबकि एक गोली महिला शहरीन को टच करते हुए निकल गई।इस दौरान दबंग लड़कों ने समीर को भी जमकर पीटा। मोहल्ले में गोली की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकल गए। पुलिस के पहुंचने से पहले दबंग बाइक सवार लड़के मौके से फरार हो गए। सूचना पर पुलिस ने तीनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया और आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts