फर्जी समरसेबल बनाने वाली एक कंपनी का भंडाफोड़
लोकल समरसेबल पर लगा रहे क्रॉपटन कंपनी के लोगो
मुंबई की टीम ने मेरठ में छापा मारा; 3 लोगों को गिरफ्तार किया
मेरठ। लिसाड़ी गेट में रविवार को फर्जी समरसेबल बनाने वाली एक कंपनी का भंडाफोड़ हुआ। मुंबई से मेरठ पहुंची आईपी इन्वेस्टिगेशन एंड डिटेक्टिव सर्विस प्राइवेट लिमिटेड की टीम ने पुलिस की मदद से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और बड़ी संख्या में क्रॉम्पटन ग्रीव्स और पॉलीकैब कंपनी के डुप्लीकेट समरसेबल पंप और नकली स्टीकर बरामद किए।
टीम के अनुसार, ये आरोपी काफी समय से समरसेबल पंप पर क्रॉम्पटन ग्रीव्स और पॉलीकैब कंपनी के फर्जी स्टिकर लगाकर उन्हें असली बताकर बेच रहे थे, जिससे लोगों को धोखा देकर मोटी रकम कमा रहे थे।रविवार को मुंबई से आए इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर इसरार शेख और सोमित आर्य ने अपनी टीम के साथ लिसाड़ी गेट थाना पुलिस को इस धोखाधड़ी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के मोहल्ला ताला फैक्ट्री के कुछ लोग लंबे समय से इस फर्जीवाड़े में शामिल हैं। इसके बाद पुलिस ने ताला फैक्ट्री में रईस अहमद पुत्र समीमुनुद्दीन और इस्लामाबाद स्थित रहमतपुरा निवासी मोहम्मद अफसर पुत्र अब्दुल हकीम की कंपनियों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान भारी संख्या में नकली समरसेबल और फर्जी स्टिकर बरामद हुए, और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।आईपी इन्वेस्टिगेशन एंड डिटेक्टिव सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर इसरार शेख ने आरोपियों के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन और धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया में जुटी है।
No comments:
Post a Comment