साहब लोग नशे के आदी हो रहे 

मेरठ। लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के श्याम नगर रोड स्थित शालीमार गार्डन कॉलोनी के गली नंबर 3 में हो रही गांजा तस्करी के विरोध में श्याम नगर के व्यापारी मेरठ व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष शैंकी वर्मा के नेतृत्व में एसपी सिटी से मिले। 

व्यापारियों ने बताया कि सादिक पुत्र खालिद, उसकी पत्नी नाजिया का पूरा परिवार गांजे की तस्करी में संलिप्त है और जिस कारण अराजक तत्वों का गली में आना-जाना लगा रहता है और माहौल खराब हो रहा है। नशेड़ी लोग कॉलोनी वासियों से झगड़ा करते हैं। एसपी सिटी के द्वारा कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद व्यापारी वापस लौटे। इस दौरान महानगर अध्यक्ष शैंकी वर्मा, महामंत्री कुशान गोयल, श्याम नगर अध्यक्ष सलीम चौहान, तबरेज अली, कामिल खान, पुनीत रस्तोगी आदि रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts