दस मदरसों के संचालन पर लगी रोक, थमाया नोटिस

हमीरपुर,एजेंसी। जनपद में अमान्य तरीके से चल रहे दस मदरसों की जांच के बाद उनके संचालन पर शनिवार को रोक लगा दी है। जिसके बाद मदरसा संचालकों में हड़कम्प मच गया है और उन्होंने मुख्यालय पहुंचना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं सबसे अधिक मदरसे मौदहा कस्बे के हैं।

बिना मान्यता के चल रहे मदरसों की एक साल से जांच चल रही थी। जांच मुख्य रूप से बच्चों की संख्या, मदरसों की मान्यता और उनके संसाधनों को लेकर की जा रही थी। जिसके बाद अल्पसंख्यक विभाग की ओर से जांच कर आख्या सरकार को भेजी गई थी। जिसके बाद कार्रवाही शुरू हो गई और अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी हिमांशु अग्रवाल ने मुख्यालय के मदरसा गुलशन ए रहमत, राठ के मदरसा अल जामिया तुल अरबिया मुईनुल उलूम, मदरसा गौसिया गरीब नवाज और मखदूमिया इस्लामिया जबकि मौदहा के शेख अब्दुल कादिर जीलानी रह.मदरसा दाता गरीब नवाज, मदरसा फैजान ए बदरुल औलिया, मदरसा माहिर उलूम, मदरसा फैजान ए करीमिया अरेबिया और दावत ए इस्लामिया को नोटिस जारी कर उनके संचालन पर रोक लगा दी है। बताते चलें कि उक्त मदरसों ने किसी भी बोर्ड से मान्यता नहीं ली थी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts