हिजबुल्लाह के ठिकानों पर इजराइल की एयरस्ट्राइक

325 की मौत, 1000 से ज्यादा घायल, घायलों का अस्पतालों में उपचार किया जा रहा 

 लेबनान, एजेंसी। इजराइल और हिजबुल्लाह के बीत संघर्ष और तेज हो गया है। इजराइल की सेना ने लेबनान के दक्षिणी और उत्तर-पूर्वी हिस्से में जबरदस्त एयरस्ट्राइक की है। जानकारी के मुताबिक इजराइली सेना ने हिजबुल्लाह के 300 ठिकानों को टारगेट बनाया है। इन हमलों में 325 लोगों के मौत की खबर है। जबकि हमले में एक हजार से अधिक लोग घायल हो गये है। 

अल-जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक लेबनान की ओर कहा गया है कि इन हमलों में कम से कम अब तक325 लोगों की मौत हो गई है वहीं 1000 लोग घायल हैं।जानकारी के मुताबिक इजराइली सेना ने हमलों से पहले लेबनान के लोगों को इस इलाके को खाली करने का संदेश जारी किया था।लेबनान की स्थानीय मीडिया ने बताया है कि बेरूत समेत कई इलाकों के लोगों के लैंडलाइन कॉल संदेश के जरिए चेतावनी दी गई है। इसमें हवाई हमले से बचने के लिए इमारतों को खाली करने को कहा गया है।इजराइली सेना ने लेबनान के दर्जनों इलाकों को निशाना बनाया है। मजदल सलेम, हुला, तौरा, क्लैलेह, हारिस, नबी चित, हरबता समेत कई इलाकों में इजराइली सेना ने हवाई हमले किए हैं।



लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री फ़िरास अबियाद ने कहा कि इजरायली बमबारी ने घरों, चिकित्सा केंद्रों, एम्बुलेंस और कारों को निशाना बनाया है। मंत्री के अनुसार, कम से कम 325 लोग मारे गए हैं, जिनमें 21 बच्चे, 39 महिलाएँ और दो चिकित्सक शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक इन हमलों में कम से कम325लोगों की मौत हुई है वहीं 1000  के करीब लोग घायल हैं।

वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इजराइली सेना के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा है कि इजराइल बेका वैली में हिजबुल्लाह के खिलाफ बड़े पैमाने पर हमले की तैयारी कर रहा है, डेनियल हगारी से जब जमीनी सैन्य ऑपरेशन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इजराइल ने लेबनान में हवाई हमले शुरू कर दिए हैं। हगारी ने कहा कि लेबनान के लोगों को अपनी हिफाजत के लिए खतरे वाले इलाकों को खाली कर देना चाहिए क्योंकि इजराइली सेना हिजबुल्लाह के खिलाफ बड़े पैमाने पर हमला करने जा रही है।

इजराइल हिजबुल्लाह के बीच बढ़ा तनाव

पिछले हफ्ते 17 और 18 सितंबर को लेबनान में हुए पेजर और वॉकी-टॉकी धमाकों के बाद इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच तनाव चरम पर है। रविवार को हिजबुल्लाह के डिप्टी चीफ नईस कासम ने भी बयान दिया था कि इजराइल के साथ उनके लड़ाकों की सीधी जंग शुरू हो गई है।दरअसल करीब एक साल से जारी जंग के बीच हिजबुल्लाह इजराइली के उत्तरी क्षेत्र में लगातार हमले कर रहा है, जिससे चलते करीब 60 हजार यहूदी इस इलाके को छोड़कर चले गए हैं, हाल ही में इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि इस क्षेत्र में इन लोगों को वापस बसाना उनके नए युद्ध लक्ष्यों में से एक है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts