शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान समारोह, शिक्षकों को किया गया सम्मानित 

सरूरपुर (मेरठ) शिक्षक दिवस के अवसर पर शहीद शोध संस्थान मेरठ के तत्वावधान में सरूरपुर में पूर्व प्रधानाचार्य शरणवीर सिंह के आवास पर एक शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिस की अध्यक्षता वरिष्ठ इतिहासकार, विख्यात कवि और शिक्षाविद डॉ किरण सिंह ने की। 
प्रवक्ता जनता इंटर कालिज सरूरपुर जे एम गर्ग ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। जब कि संचालन डॉ फुरक़ान अहमद सरधनवी ने किया। कार्यक्रम के संयोजक मास्टर शरणवीर सिंह, डॉ किरण सिंह और  मुख्य अतिथि जे एन गर्ग ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया। इस अवसर पर डॉ किरण सिंह, सिस्टर मीणा नायडू, डॉ फुरक़ान अहमद सरधनवी, मास्टर पवन कुमार, सलाम अंसारी, संजय चार्ल्स, रतन सिंह राघव, अशोक शर्मा, मास्टर अंकित सिंह, मास्टर बाबू राम, मीनाक्षी आर्य, मंजू त्यागी, कुसुम गोयल, वीरेंद्र अबोध, डॉ खालिद, मास्टर निर्दोष, आदि को कार्यक्रम के संयोजक मास्टर शरणवीर सिंह, कार्यक्रम के अध्यक्ष और शहीद शोध संस्थान के अध्यक्ष डॉ किरण सिंह के कर कमलों से स्मृति चिन्ह, शाल और पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ किरण सिंह, ऋतु मास्टर शरणवीर सिंह, जे एम गर्ग, मास्टर बाबू राम और पवन कुमार ने शिक्षक दिवस के सम्बन्ध में अपने विचार प्रस्तुत किये।
      इस अवसर पर धर्मवीर, श्रीपाल शर्मा, महकार, रामपाल, सुनील, करण सिंह, विनोद, बुद्ध सिंह और प्रमोद आदि के अलावा गाँव के काफी लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts